अल्फिया ने बताया, नहीं बनना चाहती बॉलीवुड की ग्लैम डॉल
ब्यूटी एंड ब्रेन, ये दो ऐसे शब्द हैं जो ना सिर्फ पॉवरफुल हैं बल्कि किसी इंसान के पूरे व्यक्त्त्वि को सामने ला देते हैं। जी हाँ, अगर आपके पास ब्यूटी है और आप इसकसा सही जगह पर सही तरीके से इस्तेमाल करते हैं तो यकीनन ये आपके लिए हितकर होगा और आमतौर पर लड़कियां इसका बखूबी इस्तेमाल कर पाती हैं और अगर वो लड़की ग्लैमर की दुनिया से जुड़ी हो, तो कहने ही क्या। असल में हम यहाँ पर बात कर रहे हैं फिल्म ‘जिहाद’ की अभिनेत्री अल्फिया की, जिनकी ना सिर्फ एक्टिंग में दम ही नहीं बल्कि उनकी बोल्डनेस भी बोलती है। आपको पता होना चाहिए की अल्फिया ने कई नेशनल व इंटरनेशनल अवार्ड भी जीता है जिनमें से माल्टा इंटरनेशनल, मेवरिक मूवी लॉस एंजिल्स, सिनेमा लंदन, बेयर बोनस यूएसए फिल्म फेस्टिवल, एनआरआई अचीवर्स जैसे बेहद ही महत्वपूर्ण अवार्ड शामिल हैं।
टाइम्स नेटवर्क द्वारा प्रस्तुत “यंग अचीवर ऑफ द ईयर” के रूप में मार्केटिंग उत्कृष्टता के लिए भी अल्फ़िया सम्मानित हो चुकी है। आपको बताते चलें की उनकी हिंदी फीचर फिल्म ‘जिहाद’ ने कई अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोहों में पुरस्कार भी जीतती रही है। गर्व की बात तो ये हैं की अल्फ़िया की इस फिल्म को 71 वें अंतर्राष्ट्रीय कान फिल्म महोत्सव में भी स्क्रीनिंग के लिए आधिकारिक तौर पर चुना गया था जो की किसी भी अभिनेत्री के लिए एक बड़ी बात होती है।
फिल्म ‘जिहाद’ कोई ऐसी ही फिल्म नहीं है बल्कि यह एक महत्वपूर्ण संदेश देने वाली फिल्म है, जो इसके नाम पर भटके लोगों को राह दिखाती है। ना सिर्फ भारत में बल्कि दुनिया भर में चर्चा का विषय बन चुकी फिल्म ‘जिहाद’ में अल्फिया फीमेल लीड थीं। कई अलग अलग फिल्मोत्सवों में इस फिल्म को ना सिर्फ दिखाया गया बल्कि इसे दर्शकों और क्रिटिक्स का खूब सारा प्यार भी मिला और साथ ही साथ ढेरो अवार्ड्स भी। जानकारी के लिए यह भी बताते चलें की उन्होंने प्रतिष्ठित कल्ट क्रिटिक फिल्म फेस्टिवल 2018 में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार जीता। इसके पहले अल्फिया गोल्डन गाउन के साथ कान में रेड कारपेट पर भी वाक आकर्षण का केंद्र बन चुकी हैं।
कुछ अलग करना चाहती है अल्फ़िया
चूंकि अल्फ़िया कोई मामूली हस्ती नहीं रह गयी है और कई इंटरनेशनल अवॉर्ड विनिंग एक्ट्रेस होने के अलावा अल्फिया एक अवार्ड विनिंग डिजिटल मीडिया एंटरप्रेन्योर और एक गायिका भी हैं। बात करें अल्फ़िया के बारे में तो आपको बता दें की इनका जन्म दुबई में हुआ है है और इनकी शुरुवाती पढ़ाई आदि भी यही पर हुई है। हालांकि बाद में ये अपने परिवार के साथ दुबई से बेंगलुरु शिफ्ट हो गई थी और वहीँ से इन्होने हाईस्कूल और फिर कॉलेज में पढाई की। शुरुवात में इन्होने एक मॉडल के रूप में कई रैम्प शोज़ किये फिर 2015 में मुंबई आ गईं।
आपकी जानकारी के लिए यह भी बताते चलें की अल्फिया ने लॉस एंजिल्स की प्रतिष्ठित न्यूयॉर्क फिल्म अकादमी से अभिनय की आई सारी बारीकियां सीखी हैं, इसके अल्वा वो बेली डांसिंग और हिपहॉप में भी बेहतर प्रशिक्षित हैं। फिल्म ‘जिहाद’ को अपनी पहली फिल्म के रूप में चुनने के सवाल पर अल्फिया बताती हैं कि मैं बॉलीवुड में मैं सिर्फ एक ग्लैम डॉल का रोल नहीं करना चाहती थी और यही वजह है की जब मुझे ‘जिहाद’ ऑफर हुई तो ना सिर्फ फिल्म की कहानी मुझे अच्छी लगी बल्कि मेरा रोल भी काफी बेहतर था। फिल्म को करने के पीछे एक और कारण ये था की यह फिल्म एक बेहतरीन मैसेज भी देती है, इसलिए मैंने इस फिल्म से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की और मुझे खुशी है की मैं अपनी पसंद पर काफी हद तक खरी उतरी।