अक्षय कुमार ही नहीं बल्कि इन सितारों को भी नहीं है वोट देने का अधिकार, जानें वजह
देश में लोकसभा चुनाव का समय चल रहा है, हर तरफ बस चुनावों की ही चर्चा हो रही है। बॉलीवुड भी चुनाव की हवा से अछूता नहीं है, लोकसभा चुनाव 2019 के लिए अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर और शत्रुघन सिन्हा की पत्नी पूनम सिन्हा ने भी राजनीति में कदम रख दिया है। वैसे तो हर बार चुनाव के समय कोई न कोई सितारा राजनीति में कदम रख ही देता है और चुनावी पार्टियां भी उनको बहुत तवज्जो देती है।
राजनीतिक पार्टियां भी मानती है कि बॉलीवुड सितारों की बातें लोगो पर प्रभाव डालती हैं जो की उनके लिए चुनाव में फ़ायदेमंद हो सकता है। चुनाव के समय बहुत सारे सितारे लोगो से वोट देने के अपील भी करते दिखते हैं लेकिन क्या आप जानते उन्ही में से कुछ ऐसे भी लोग भी बॉलीवुड में है जिनको देश में होने वाले चुनावों में वोट देने का अधिकार नहीं है।
ये हैं वो सितारे:
1. अक्षय कुमार
अक्षय एक ऐसे अभिनेता है जो ज़्यादातर देशभक्ति या फिर सामाजिक विषयों को लेकर ही फिल्में बनाते हैं। हम सभी ये भी जानते है कि अक्षय बहुत बड़े देशभक्त भी है लेकिन ये बात बहुत ही कम लोगो को पता है की अक्षय को भारत में वोट देने का अधिकार प्राप्त नहीं है। इसकी वजह ये है कि अक्षय के पास कनाडा की नागरिकता और पासपोर्ट है, उनके पास भारत की नागरिकता नहीं है।
2. कैटरीना कैफ
कैटरीना को भारत में रहते हुए एक दशक से भी ज़्यादा का समय हो चुका है लेकिन आज भी कोई भी उनके बात करने के अंदाज़ से बता सकता है कि वह भारतीय नहीं है। कटरीना कैफ का जन्म हांगकांग,चीन में हुआ लेकिन वो अपने माता-पिता के साथ काफी समय तक अलग अलग देशों में रही फिर लंदन में बस गयी। कटरीना कैफ के पास ब्रिटिश नागरिकता और पासपोर्ट है।
3. आलिया भट्ट
आलिया ने कुछ ही समय में फिल्मों में अपना नाम कमा लिया है और बहुत सरे फैंस भी बना लिए हैं लेकिन उनके बहुत ही कम फैंस को ये बात पता होगी कि आलिया भारतीय नहीं है। ये तो सभी जानते हैं कि आलिया निर्माता-निर्देशक महेश भट्ट और सोनी राजदान की बेटी हैं , लेकिन ये नहीं की आलिया की माँ सोनी UK के बर्मिंघम शहर से हैं इसलिए आलिया के पास भी ब्रिटिश पासपोर्ट और नागरिकता है।
4. जैकलीन फर्नांडिस
जैकलीन ने बॉलीवुड में काम करके नाम तो काफी कमा लिया है लेकिन वह भारतीय नहीं है ये उनके बात करने के लहज़े से झलकती है। आपको बता दे कि जैकलीन फर्नांडिस के पास श्री लंका की नागरिकता है और जैकलीन ने 2006 मिस श्रीलंका यूनिवर्स ब्यूटी पेजेंट भी जीता था। इसी के बाद जैकलीन ने हिंदी फिल्मो में काम करना शुरू किया था।
5. इमरान खान
आमिर खान के भांजे इमरान जो आजकल फिल्मो की लाइमलाइट से दूर हैं उनके भी बहुत फैन फॉलोइंग है। आपको बता दे कि इमरान भी उन्ही सितारों में से एक हैं जिनके पास भारत की नागरिकता नहीं है। इमरान के पास अमेरिकी नागरिकता और पासपोर्ट है।