इलाज के आखिरी स्टेज पर पहुंचे इरफान खान ने दिया ये नया बयान, कहा-अब कुछ ही महीने…
बॉलीवुड एक्टर इरफान खान की ‘कारवां’ फिल्म 3 अगस्त यानी की कल ही रिलीज हो चुकी है। जहां एक ओर इरफान के फिल्म रिलीज होने खुशी हैं तो दूसरी ओर उनके फैंस उन्हें जल्द ठीक होने की कामना भी कर रहें हैं| इन दिनों इरफान खान लंदन में हैं और अपनी बीमारी न्यूरो एंडोक्राइन ट्यूमर का इलाज करा रहे हैं। इरफान ने अपने एक इंटरव्यू में अपनी बीमारी से जुड़ी कई बातें लोगों को बताई।
इरफान ने कहाँ कि ‘मैं कीमो साइकिल के चौथे स्टेज में हूं, इस बीमारी में कुल 6 स्टेज होते हैं और उसके बाद स्कैन किया जाएगा। इरफान ने बताया कि मेरा कीमो साइकिल के तीसरे स्टेज के बाद स्कैन पॉजिटिव था लेकिन अभी मुझे 6 वें स्टेज तक स्कैन को देखना बाकी हैं। तब जाकर कहीं पता चलेगा कि आगे क्या होगा। उन्होने यहाँ तक भी कहाँ कि मेरी लाइफ की अब कोई गारंटी नहीं है।’
यह भी पढ़ें : कैंसर से पीडि़त एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे का कभी हुआ था सलमान से जबरदस्त वाला झगड़ा, वजह जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान
इस बीमारी के बारे में इरफान ने आगे कहा कि ‘मेरा माइंड हमेशा यह बात मुझसे कहता है कि मुझे न्यूरो एंडोक्राइन ट्यूमर है और मैं कुछ ही महीनों या सालों में मर सकता हूं। इसके आगे इरफान ने कहाँ कि या फिर मैं इन सब बातों झुटला कर के जिंदगी जिस ओर ले जाती है मैं वैसे ही जिऊं। इरफान ने कहा कि मुझे अपने लाइफ से बहुत कुछ मिला हैं|
इरफान खान ने अपने वक्तव्य में कहा कि ‘आप अपने बारे में चिंता करना छोड़ दें, आप प्लानिंग बनाना बंद कर दें और अपने अंदर के शोर को भी बंद कर दें। बल्कि आप दूसरे पक्ष को भी देखें। उन्होने कहा कि यह जिंदगी आपको बहुत कुछ देती है| उन्होने कहाँ कि मेरे पास शब्द नहीं है लेकिन फिर भी शुक्रिया। इरफान ने कहाँ कि अब मुझे दूसरी कोई इच्छा नहीं है और ना ही कोई प्रार्थना है।’
फिल्मो के स्क्रिप्ट के बारे में जब इरफान खान से पूछा गया कि ‘क्या वो अभी भी किसी फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़ रहे हैं तो उन्होंने कहा कि ‘नहीं अब मैं कोई स्क्रिप्ट नहीं पढ़ रहा हूं क्योंकि मैं अभी अनिश्चितता के दौर से गुजर रहा हूं। ऐसे में मैं कोई प्लान भी नहीं कर रहा हूं। इरफान ने कहा कि मैं ब्रेकफास्ट के लिए जाना जाता हूं| मैं चीजों को उसी तरह ले रहा हूं जैसे वो मेरे पास आ रही हैं।’ इस बीमारी ने मुझे बहुत कुछ सीखने के लिए प्रेरित किया हैं|
उन्होने कहा कि मुझे ‘प्लान नहीं बनाने से फायदा मिल रहा है। मैं उस चीज पर तुरंत एक्शन ले पा रहा हूं और यह अनुभव मेरे लिए बहुत मजेदार साबित हो रहा है। इरफान इसके आगे कहते हैं कि मेरी जिंदगी कि कुछ ऐसी यादें हैं जिसे मैं आज याद कर रहा हूं। इरफान कहते हैं कि जिंदगी आपको बहुत कुछ देती हैं बस जरूरी होता हैं उस चीज कि समय पर पहचान कर पाना और उस समय का सदुपयोग करना|’ इंटरव्यू देते वक्त इरफान भावुक नजर आ रहे थे|