जन्मदिन विशेष: सचिन से जुड़ी ये रोचक बातें आपको कर देंगी हैरान
आज क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का जन्मदिन हैं, सचिन क्रिकेट की दुनिया का एक जाना-माना नाम हैं, क्रिकेट को पसंद करने वाले उस हर एक शख्स जो की सचिन के बारे में जानता हैं यहाँ तक की जो व्यक्ति क्रिकेट को न भी पसंद करता हो परंतु फिर भी वह सचिन को जानता हैं। केवल भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया के हर कोने में उनके चाहने वाले हैं। सचिन जो की शतक के जादूगर माने जाते हैं। उनसे जुड़ी कुछ खास बाते आज हम आपको बताएँगे जो की शायद ही किसी को मालूम हों।
आइए जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ खास बातें
(1) सचिन ऐसे पहले खिलाड़ी हैं जो की विश्व भर के 90 स्टेडियम में खेल चुके हैं, जो की अपने आप में एक रिकार्ड हैं।
(2) सचिन अपने शुरुआती दिनों में टेनिस प्लेयर जॉन मैकनरों के जबरदस्त फैन थे और क्रिकेट से ज्यादा टेनिस के प्रति लगाव रखते थे, इतना ही नहीं वे टेनिस प्लेयर बनना चाहते थे।
यह भी पढ़ें : ये हैं आईपीएल के सबसे ज्यादा ट्रोल किए जाने वाले खिलाड़ी
(3) सचिन तेंदुलकर भारत के पहले और एकमात्र क्रिकेटर हैं जिन्होने अपने रणजी, दिलीप और ईरानी ट्रॉफी मैच मे शतक बनाया।
(4) सचिन तेंदुलकर का नाम उनके पिता रमेश तेंदुलकर ने प्रसिद्ध संगीतकार सचिन देव के नाम पर रखा था।
(5) सचिन एक घटना का जिक्र करते हैं की जब मैं बिना हैल्मेट के बैटिंग कर रहा था तब तेज गेंदबाज राजू कुलकर्णी को लगा की मैं उनका मज़ाक उड़ा रहा हूँ क्योंकि मैं उस समय बहुत छोटा था। जिसकी वजह से वे ताबड़तोड़ बाउंसर मारना शुरू कर दिये। उस बात को सचिन आज भी याद करते हैं की राजू उस समय गुस्सा हो रहें थे और वो भगवान से दुआ कर रहा था।
(6) सचिन को गाड़ियों का बहुत शौक हैं और उनके लिए सबसे खास दिन वो रहा जब डॉन ब्रेडमैन के 29 शतक के बराबरी करने पर दुनिया में सबसे तेज फ़रारी चालक माइकल शुमाकर ने फ़रारी 360 मोडिना उन्हें गिफ्ट किया।
(7) जब सचिन खिलाड़ियों में सबसे शीर्ष पर थे तब वे विश्व क्रिकेट में सबसे भारी बल्ले का प्रयोग वहीं करते थे| उनके बल्ले का वजन 3.2 पौंड था।
(8) एक बार सचिन 1995 में रोजा फिल्म भेष बादल कर देखने गए थे, लेकिन उनकी पोल तब खुल गयी जब उनका चश्मा गिर पड़ा और लोगों ने उनको पहचान लिया तब मानों उनकी शामत ही आ गयी।
(9) सचिन पहले एक तेज गेंदबाज बनाना चाहते थे परंतु हाइट कम होने के कारण चेन्नई एमआरएफ पेस फाउंडेशन के मेंटर लिली ने कहा की टीएम बल्लेबाजी करों, सचिन ही नहीं बल्कि सौरभ गांगुली को भी वापस कर दिया गया था।
क्रिकेट के भगवान खुद भी करते थे “भगवान” पर विश्वास
(10) अंधविश्वास के किस्से तो आपने क्रिकेट के मैदान में बहुत सुने होंगे लेकिन सचिन जब क्रीज़ पर होते थे तो उनकी पत्नी अंजलि उपवास रखती थी।
(11) सचिन एक मात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होने मात्र 19 साल की उम्र में काउंटी क्रिकेट खेला।
(12) शतक के बादशाह कहे जाने वाले सचिन को अपने पहले वनडे शतक के लिए 79 मैचो का इंतजार करना पड़ा था।
(13) सचिन तेंदुलकर एकमात्र खिलाड़ी हैं जिन्हें राजीव गांधी खेल रत्न, अर्जुन पुरस्कार, पद्म विभूषण और भारत रत्न से नवाजा गया हैं।
(14) सचिन को घड़ी और परफ्यूम कलेक्ट करने का बहुत शौक है।
(15) सचिन ने यार्कशायर के तरफ काउंटी क्रिकेट भी खेला हैं, वो ऐसा करने वाले पहले विदेशी खिलाड़ी हैं।