बिहार में बना देश का सबसे पावरफुल इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव रेल इंजन, इसकी खासियत जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान
आए दिन नरेंद्र मोदी देश के हर राज्य को एक नया तौहफा दे रहें हैं| ऐसा ही कुछ तौहफा उन्होने आज बिहार राज्य को दिया| पीएम मोदी ने बिहार के मोतिहारी में चंपारण सत्याग्रह के शताब्दी समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे है। इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने बिहार में बारह हजार हॉर्स पावर के इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव रेल इंजन का उद्घाघाटन किया है। पता चला हैं की ये इंजन पटरी पर 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगा। इसके साथ ही भारत उन राष्ट्रो की कैटेगरी जैसे रूस, चीन, जर्मनी और स्वीडन सहित उन अन्य देशों की लिस्ट में शामिल हो जाएगा, जिनके पास 12,000 एचपी या इससे भी ज्यादा की क्षमता वाला बिजली के रेल इंजन है।
शर्मनाक: मुंबई लोकल ट्रेन में सरेआम महिला के साथ नशे में धुत इस शख्स ने की बदसलूकी, देखते रहें लोग
हमारे यहाँ सबसे ज्यादा कमाई भारत सरकार को रेल के द्वारा होता हैं| हम आपको बता दे की अभी तक भारतीय रेल के पास अब तक सबसे ज्यादा क्षमता वाला 6,000 एचपी का रेल इंजन है। बिहार के मोतीहारी में पीएम ने आज इस इंजन को हरी झंडी दिखाने के साथ-साथ कई रेल योजनाओं का उद्घाटन भी किया है। आइए जानते हैं इस रेल इंजन की क्या खाशीयत हैं| यह नया रेल इंजन 12 हजार हॉर्स पावर का इंजन हैं| यह देश का सबसे शक्तिशाली इंजन है| इसके पहले रेलवे के पास इतने पॉवर का इंजन नहीं था| यह मात्र एक हैं जो 12 हजार पावर का सबसे शक्तिशाली इंजन हैं| यह रेल इंजन पैसेंजर गाड़ी के अलावा ये मालगाड़ी की रफ्तार को भी डबल कर देगा। यह नया इंजन नौ हजार टन तक का माल खींच सकता हैं ।
हम आपको बता दे की इस नए रेल इंजन को बनाने का खर्चा 20 हजार करोड़ आया हैं| इस रेल को बनाने के लिए सरकार ने फ्रांस की एल्सटॉम कंपनी के साथ भारतीय रेल ने समझौता किया है। इस रेल इंजन को बनाने के लिए इसका कारखाना मधेपुरा में बनेगा। इसके अलावा पीएम नरेंद्र मोदी ने मोतीहारी में चंपारण सत्याग्रह के शताब्दी समापन समारोह ‘सत्याग्रह से स्वच्छाग्रह’ में लोगों को संबोधित कर रहे हैं। इस कार्यक्रम में 20,000 स्व्च्छा ग्रहियों और स्वच्छता दूतों के शामिल होने की उम्मीद की जा रही हैं।