फिल्म की शूटिंग के दौरान घायल हुई बॉलीवुड की ये मशहूर अभिनेत्री, जल गया चेहरा
भूमि पेडनेकर की एक ऐसी अभिनेत्री हैं जो भीड़ से अलग हट कर काम करने में विश्वास रखती हैं। भूमि अपनी हर दूसरी फिल्म में दर्शको पर एक अलग छाप छोड़ जाती है। भूमि ने अपने करियर की शुरुआत ही इस तरह से की है, चाहे वो उनकी पहली फिल्म ‘दम लगा के हैंशा’ हो जिसके लिए उन्हें अपना वजन बढ़ाना पड़ा या फिर हाल ही में रिलीज़ हुई “सोन चिरैया”। भूमि आजकल अपनी आने वाली फिल्म ‘सांड की आँख’ की शूटिंग कर रहीं हैं। मगर जैसी की खबर मिल रही है उसके अनुसार फिल्म की शूटिंग के दौरान कुछ घटना घाटी थी जिसमे भूमि के साथ भी कोई हादसा हुआ और वो इसमे घायल भी हो गयी थी।
असल में आपको बताते चलें की “सांड की आँख” के सेट पर प्रास्थेटिक लगाने के कारण भूमि का चेहरा थोड़ा सा जल गया। चेहरे पर कुछ गंभीर छाले पड़ गए, जिसमें उनके चेहरे पर मेकअप से जलने के दाग दिखाई दे रहे हैं। भूमि ने पहले ये तस्वीर सोशल मीडिया पे शेयर तुरंत ही इसे हटा भी लिया। मगर हैरान कर देने वाली बात तो ये है की फिल्म की शूटिंग में कोई बाधा न हो और फिल्म के फिल्म के निर्देशक तुषार हीरानंदानी और फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप को कोई परेशानी न हो इसलिए भूमि ने डॉक्टर की सलाह लेकर शूटिंग जारी रखी।
फिल्म ‘ सांड की आँख’ एक बायोपिक है और इस फिल्म में भूमि पेडनेकर, चंद्रो तोमर का किरदार निभा रही हैं, जो अपनी बहन प्रकाशी ( तापसी पन्नू ) के साथ दुनिया की सबसे उम्रदराज महिला शार्पशूटर हैं। भूमि को हर दिन अपने रोल के लिए 3 घंटे का मेकअप करना होता है और उत्तर प्रदेश की तेज गर्मी में घंटो शूटिंग करनी पड़ती है। इतना मेकअप घंटो तक लगाए रहने की वजह से शूटिंग करते हुए भूमि की त्वचा अंदर ही अंदर जलने लगी, भूमि ने इस बारे में किसी को भी बताये बिना शूटिंग जारी रखी, क्योंकि वह जानती थीं उन्हें निश्चित समय के अंदर शूटिंग करके रैप भी करना है।
जब भूमि से कुछ अखबारों ने बात की तोह भूमि ने बताया कि उन्होंने इसके बारे में अपने त्वचा विशेषज्ञ से सलाह ली है। वह कहती हैं, ‘केवल एक चीज जो मैं कर सकती हूं, वह है मेरी त्वचा और चेहरे को ठंडा करने के लिए एलोवेरा का इस्तेमाल। मैं इसके लिए किसी भी तरह के मेडिकेटेड स्किन केयर प्रॉडक्ट का इस्तेमाल नहीं कर सकती, क्योंकि मैं अपने चेहरे के साथ कुछ और नहीं करना चाहती। एक कलाकार के रूप में, इस फिल्म की रचनात्मकता से मैं पूरी तरह से संतुष्ट हूं और मैं अपने त्वचा के जलने की घटना को एक ऐसे प्रॉजेक्ट के लिए गर्व मानती हूं, जिसे मैंने अपना सबकुछ दिया है।”