बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय की दिनों दिन बिगड़ती जा रही हवा, कैम्पस में छात्रों ने की चाकूबाजी
बनारस हिंदू विश्वविद्यालय लगातार हिंसा की चपेट में है। मारपीट, तोड़फोड़, आगजनी के बाद अब तो चाकूबाजी भी होने लगी है। अब सितंबर 2017 में हुए धरना-प्रदर्शन की बाबत चीफ प्रॉक्टर प्रो. रोयाना सिंह के बयान पर मचा बवाल थमा भी नहीं था कि शनिवार को हिंदी विभाग के समीप कुछ बदमाशों ने आशुतोष मौर्य पर जानलेवा हमला कर दिया। उस पर चाकू और रॉड से हमला किया गया है। वह छात्रावास से निकल कर कला संकाय में परीक्षा देने जा रहा था।
घायल छात्र ने लंका थाने में भी तहरीर दी है। घटना के संबंध में घायल छात्र आशुतोष ने चीफ प्रॉक्टर को जो तहरीर दी है उसमें उसने लिखा है कि वह साथी समीर सिंह, विनय कुमार सिंह के साथ परीक्षा देने जा रहा था। वे अभी हिंदी भवन चौराहे पर ही पहुंचे थे कि अविनाश राय योगी, प्रवीण राय, दर्शित पांडेय, रोहन, रिषभ सिंह, अनुराग मिश्र, आदर्श सेन गुप्ता, श्वेताभ अरुण, हर्षवर्धन सिंह ने उन्हें घेर लिया। सभी के हाथों में डंडा था। उन्होंने मुझ पर हमला कर दिया।
आशुतोष के मुताबिक एक छात्र ने उस पर चाकू से हमला किया जिससे पेट में चोट आई है। इतना ही नहीं आशुतोष का आरोप है कि दर्शित पांडेय ने उस पर देशी कट्टा की मुठिया से सिर के पीछे जोर से प्रहार किया तथा मेरे साथी विनय के सीने पर योगी प्रवीण ने देशी कट्टा सटा कर जान से मारने की धमकी दी। साथ ही साथी समीर का पर्स छीन लिया। आशुतोष ने चीफ प्रॉक्टर से घटना के आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी हो और उन्हें सख्त से सख्त सजा दी जाए। साभार : पत्रिका