अब आप बस 3 मिनट में पहुंच सकेंगे माता वैष्णो देवी की गुफा से भैरो मंदिर, जानें कैसे
हिन्दू धर्म को मानने वाला हर एक व्यक्ति चाहता हैं की वह माता वैष्णो देवी का दर्शन करें| माता वैष्णो देवी का मंदिर पहाड़ पर स्थित हैं| वहीं पर इनके दर्शन के लिए एक सकरी गुफा से जाना पड़ता हैं| इसके अंदर जाने के लिए लोग लेटकर या रेंगते हुये जाते हैं| अब माता वैष्णो देवी के भक्तो के लिए एक खुशखबरी हैं| अब मां वैष्णो देवी के दर्शन के बाद भैरो जी का दर्शन और आसान होगा| वैष्णो देवी के पवित्र गुफा से भैरो जी के मंदिर (भैरव घाटी) तक सिर्फ कुछ हीं मिनटो यानि मात्र 3 मिनट में पहुंचा जा सकेगा|
श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने इसके लिए एक पहल की है| माता वैष्णो देवी के भवन से भैरो मंदिर तक यात्री रोप-वे बनाया जाएगा| इस रोप-वे के सहारे भक्त लोग सिर्फ 3 मिनट में भवन से उपर भैरो मंदिर तक पहुंच सकेंगे| श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के अधिकारी ने बताया कि रोप-वे का किराया भी न्यूनतम रखा जाएगा| अधिकारी ने बताया की प्रत्येक श्रद्धालु को सिर्फ 100 रुपये ही किराया देना होगा|
यह भी पढ़ें : बदरीनाथ धाम में उगे चमत्कारिक पौधे, वैज्ञानिक भी देखकर हैं हैरान
हम आपको बता दें कि हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी आज जम्मू-कश्मीर के कटरा में श्री माता वैष्णो देवी के श्राइन बोर्ड के ताराकोट मार्ग और मैटेरियल रोप-वे का उद्घाटन करेंगे| इस मार्ग के द्वारा भक्तो को पवित्र गुफा तक पहुंचने में और भी आसानी होगी| वहीं दूसरी ओर मैटेरियल रोप-वे के जरिये निर्माण सामग्री और खाने-पीने की वस्तुएं उपर तक पहुंचाने में आसानी होगी|
माना जा रहा है कि भैरो मंदिर के लिए यात्री रोपवे परियोजना का प्रायोगिक परीक्षण 25 मई से शुरू होगा| यह प्रायोगिक परीक्षण 15 जून तक चलेगा| इस दौरान सुरक्षा और आपात स्थिति सहित विभिन्न पहलुओं का मूल्यांकन किया जाएगा| इसके पहले ही एक आंशिक परीक्षण किया गया है और यह सफल भी रहा है|