Viral

8 GB Ram वाले सबसे बेहतरीन और टॉप स्मार्टफोन्स, कीमत भी बेमिसाल

8 GB Ram वाले सबसे बेहतरीन और टॉप स्मार्टफोन्स, कीमत भी बेमिसाल

आज हर कोई स्मार्ट हो चुका है और इसके श्रेय काफी हद तक लगातार नए नए फीचर्स के साथ रहे स्मार्टफोन को ही जाता है। ऐसे में एक बात ये भी आती है की जब 4GB की रैम के साथ ही स्मार्टफोन बढ़िया चलता है तो 8 GB Ram के साथ कैसा चलता होगा। आप इस बात को महज सोच ही सकते हैं, या अगर आपके पास इनमें से कोई एक स्मार्टफोन है तो आपको इस बारे में पता ही होगा कि इनकी परफॉरमेंस कैसी है। तो चलिये आज हम आपको बताते हैं की बाजार में 8GB रैम के साथ आने वाले कौन कौन से स्मार्टफोंस किन किन खासियत के साथ मौजूद हैं साथ ही उनकी कीमत भी।

ये हैं 8 GB Ram वाले बेस्ट स्मार्टफोन

8 GB Ram वाले सबसे बेहतरीन और टॉप स्मार्टफोन्स, कीमत भी बेमिसाल

5. Oppo Find X

Oppo के इस क्रिएटिव फोन की खासियत है इसका पॉप-अप कैमरा सेटअप। पॉप-अप कैमरा फीचर के साथ पीछे की तरफ 16MP +20MP का ड्यूल कैमरा तथा सामने की तरफ 25MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इस फोन में आपको 6.4-इंच FHD+ डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट के साथ-साथ 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज की सुविधा भी दी गयी है। 92.25% बॉडी रेश्यो वाले इस डिवाइस में आपको एंड्राइड 8.1 ओरियो आधारित Color 5.1 OS तथा VOOC फ़ास्ट चार्जिंग वाली 3,730mAh की बैटरी दी गयी है। कीमत : 59,990

8 GB Ram वाले सबसे बेहतरीन और टॉप स्मार्टफोन्स, कीमत भी बेमिसाल

4. Vivo Nex S

Vivo ने इस साल का पहले इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर युक्त स्मार्टफोन Vivo Nex S को लांच किया था। फोन के मुख्य आकर्षण इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के अलावा डिवाइस में आपको 8GB रैम के साथ 256GB तक की स्टोरेज दी गयी है। यह डिवाइस स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट के साथ एंड्राइड ओरियो OS आधारित Funtouch OS पर रन करती है। इसके अलावा Vivo ने यहाँ पर 12MP+5MP का रियर कैमरा सेटअप के साथ 8MP का पॉप-अप कैमरा भी दिया गया है। यहाँ पर आपको 4,000mAh की बड़ी बैटरी भी दी गयी है। कीमत : 39,990

8 GB Ram वाले सबसे बेहतरीन और टॉप स्मार्टफोन्स, कीमत भी बेमिसाल

3. Xiaomi Poco F1

शाओमी ने भारतीय बाजार में पोको नाम से दूसरा ब्रांड पेश किया है। इसके तहत कंपनी ने पोको एफ1 नाम से पहला मॉडल लॉन्च किया है। पोको फोन भी कम कीमत में बेहतरीन स्पेसिफिकेशन के लिए जाने जाते हैं। कंपनी ने पोको एफ1 के तीन वेरियंट पेश किए हैं जो 4जीबी, 6जीबी ओर 8जीबी रैम वेरियंट के साथ आते हैं। फोन में 6.18-इंच की फुलएचडी+ डिसप्ले है। यह फोन एंडरॉयड 8.1 ओरियो आधारित मीयूआई 9.6 पर कार्य करता है। 8जीबी वाला वेरियंट 256जीबी मैमोरी में आता है। वहीं फोटोग्राफी के लिए फोन में 12एमपी+5एमपी का रियर कैमरा है। वहीं फ्रंट कैमरा 20एमपी का दिया गया है। क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट पर लॉन्च होने वाला सबसे सस्ता फोन है। कीमत : 28,999

8 GB Ram वाले सबसे बेहतरीन और टॉप स्मार्टफोन्स, कीमत भी बेमिसाल

2. OnePlus 6T

OnePlus का ही पिछला स्मार्टफोन OnePlus 6T जो की अपनी प्राइस रेंज में काफी ज्यादा बेस्ट और फीचर्स के मामले में सबसे जबर्दस्त स्मार्टफोन है। यह डिवाइस आपको 8GB रैम और 256GB स्टोरेज तक की सुविधा प्रदान करती है। जिसके अलावा आपको यहाँ पर नवीनतम स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट, एंड्राइड ओरियो और 20MP+16MP के ड्यूल रियर कैमरा सेटअप के साथ उपलब्ध है। इसके अलावा फोन में सामने की तरफ 16MP का फ्रंट कैमरा, 256GB इंटरनल स्टोरेज के अलावा डैश चार्जिंग सपोर्ट वाली 3700mAh की बैटरी भी दी गयी है। कीमत : 32,999

8 GB Ram वाले सबसे बेहतरीन और टॉप स्मार्टफोन्स, कीमत भी बेमिसाल

1. OnePlus 7 Pro

OnePlus ने हाल ही में अपना नवीनतम फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 7 Pro को इंडिया में लांच कर दिया है। यह डिवाइस आपको 8GB रैम और 256GB स्टोरेज तक की सुविधा प्रदान करती है। 6.67 इंच की डिस्प्ले वाला यह शानदार स्मार्टफोन नवीनतम स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट, एंड्राइड ओरियो और 48 MP के ड्यूल रियर कैमरा सेटअप के साथ उपलब्ध है। पूरी तरह से AMOLED से बना है और 90Hz के रिफ्रेश रेट से QHD+ रेजोल्यूशन देता है। इस फोन का टच और ग्रिप दोनों शानदार हैं। कीमत : 52,999

Youth Trend

YouthTrend is a Trending Hindi Web Portal in India and Continuously Growing Day by Day with support of all our Genuine Readers. You can Follow us on Various Social Platforms for Latest News of Different Segments in Hindi.