बासी रोटी से आप भी अपने चेहरे को बना सकते हैं गोरा व चमकदार, बस अपनाएं ये नुस्खा
बाजार में स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए ना जाने कितने प्रकार के क्रीम मौजूद हैं लेकिन इन सभी क्रीमों में केमिकल मिले होते हैं जो आपके स्किन को खराब कर देते हैं| इसके अलावा आपको यूट्यूब में कई सारे विडियों भी मिल जाएंगे| जिसमें हल्दी और बेसन को मिलाकर स्किन को ग्लोइंग बनाने के नुस्खे बताए जाते हैं| हालांकि बेसन और हल्दी के नुस्खे कारगर होते हैं लेकिन आज हम आपको एक ऐसे घरेलू नुस्खे के बारे में बताने वाले हैं जो बासी रोटी से बना हैं|
दरअसल जब भी हमारे घर में रोटियाँ बनती हैं तो उसमें से कुछ रोटियाँ बच जाती हैं और उन्हें या तो हम फेंक देते हैं या फिर जानवरों को खिला देते हैं| लेकिन रोटियों को कभी भी फेंकना नहीं चाहिए| इसलिए आप रोटियों को फेंके ना बल्कि उसका इस्तेमाल आप अपने चेहरे को निखारने के लिए करे| बता दें कि बासी रोटियों में सेलेनियम मौजूद होता हैं जो आपके चेहरे के मृत कोशिकाओं को हटाता हैं|
नुस्खा बनाने की विधि
इस नुस्खे को बनाने के लिए सबसे पहले एक या दो रोटी ले, जो कि एक या दो दिन का बासी रोटी ले और इसे मिक्सर में पीस ले| अब इसके इसे एक बाउल में निकाल ले और फिर इसके अंदर हल्दी पावडर, दही और गुलाब जल डालकर अच्छे से मिला ले| अब इसे आप अपने चेहरे पर लगाकर स्क्रब करे और फिर इस पेस्ट को अपने चेहरे पर फेशपैक की तरह लगाकर कुछ देर के लिए रखे और फिर इसे साफ पानी से धो ले|
यह भी पढ़ें : इस घरेलू नुस्खे को आजमाने के बाद चेहरे से गायब हो जाएगा चेहरे के दाग और झुर्रियां, एक बार जरूर आजमाएं
आप रोटियों का पावडर बनाकर इसे फ्रिज में स्टोर करके रख दे और जब दिल करे इसके अंदर दही या मलाई, हल्दी पावडर और गुलाब जल डालकर बना ले और फिर लगा ले| आब इस फेश पैक का इस्तेमाल हफ्ते में दो या तीन बार या फिर रोज कर सकते हैं क्योंकि यह नेचुरल चीजों से बना हैं तो इसके कोई साइड इफेक्ट नहीं करता हैं और ना ही ये आपके स्किन को या चेहरे को कोई नुकसान पहुंचाते हैं| इस फेश पैक को लगाने के बाद आप देखेंगे कि आपका चेहरा कितना निखरा नजर आ रहा हैं|