यहाँ जानें, LIC की बेस्ट पॉलिसी और इन्श्योरेंस, मिल रही 1 करोड़ रुपये की गारंटी
जीवन महत्वपूर्ण भाग है, सुरक्षा ये हर व्यक्ति के जीवन में काफी महत्वपूर्ण होता है। और सुरक्षा के लिए हमे अपने पास कुछ बचत भी करना होता है। जिसके लिए हम कोई तरीको का उपयोग कर अलग-अलग जगहों पर अपना पैसा बचा कर रखते है मतलब की बचत करते है। जिसका फायदा हमें भविष्य में मिलता है। हमारे साथ-साथ हमारी फैमिली भी इसका लाभ उठा सकती है।
तो आइए हम आज आपको बताते है की किस माध्यम से बच करे ताकि आपका फ्यूचर सिक्योर रहे। LIC का नाम तो आपने सुना ही होगा। इसका पूरा नाम लाइफ इंशोरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ़ इंडिया है। इसका मुख्य कार्यालय मुंबई में स्थित है। वैसे तो इसके हजारो प्लान्स है। और आये दिन इनमे चेंजेज आते रहते है।
ये भी पढ़े :- अब सिर्फ एक क्लिक से हो जाएंगे LIC के सारे काम, नहीं लगना पड़ेगा लंबी लाइन में
आपकी जीवन को सुरक्षित करने के लिए LIC के पास ढेरो पॉलिसी मौजूद है। आपको हम LIC के कुछ स्पेशल पॉलिसी के बारे में इस पोस्ट के माध्यम से बताने जा रहे है । LIC ने एक नई मनी बैंक योजना की शुरुआत 19 दिसंबर 2017 को की थी।इस योजना का नाम है जीवन शिरोमणि योजना। जीवन शिरोमणि योजना खासतौर पर आमिर लोगो के लिए ही बनाई गई है।
ये योजना नॉन-लिंक्ड, लिमिटेड प्रीमियम पेमेंट मनी बैंक योजना है। इस योजना में प्रवेश के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए। और न्यूनतम बिमा की राशि 1 करोड़ रू है। इस पॉलिसी की अवधि 14 वर्ष, 16 वर्ष, 18 वर्ष और 20 वर्ष के लिए है। इस प्लान का मतलब है की आपको इस पॉलिसी मच्योरिटी से पहले भी कुछ रकम मिलती है लेकिन ये राशि कितनी होगी।
ये आपकी पॉलिसी की अवधि पर निर्भर करता है। एक बात और जो की बहुत महत्वपूर्ण है आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दे की आप पूरी पॉलिसी में केवल एक बार ही क्रिटिकल इलनेस बेनिफिट का फायदा ले सकते है।