Viral

भारत के सबसे बेहतरीन कैमरा फीचर्स वाले इन 5 स्मार्टफोन से कर सकते हैं 4K क्‍वालिटी में वीडियो शूट, जानें इनके नाम

भारत के सबसे बेहतरीन कैमरा फीचर्स वाले इन 5 स्मार्टफोन से कर सकते हैं 4K क्‍वालिटी में वीडियो शूट, जानें इनके नाम

आजकल देखा जाए तो हर कोई फोटोग्राफी का शौकीन होते जा रहा है और उन्हे इस तरह का शौक दिला रहा है उनका स्मार्टफोन। जी हाँ, आपने एकदम सही सुना स्मार्टफोन, क्योंकि आजकल के ज़्यादातर स्मार्टफोन में सबसे ज्यादा फोकस उसके कैमरे पर ही किया जा रहा है। अब ऐसे में सवाल ये आता है की हाल के समय में एक से बढ़कर एक तमाम फोन बाज़ार में उपलब्ध है और सबसे बड़ी बात तो ये है की हर कोई अपने कैमरे को सबसे बेहतर बता रहा है।

इसे देखते हुए ही आज हम आपके लिए पाँच ऐसे स्मार्टफोन्स लेकर आए हैं जिनसे आप बहुत ही हाई क्वालिटी की तस्वीरे और साथ ही साथ 4K क्वालिटी में वीडियो भी शूट कर सकते हैं। खास बात तो ये हाई की इन स्मार्टफोन्स से आप कड़ी धूप से लेकर अंधेरे में भी अच्छी क्वालिटी की फोटो पा सकते हैं।

भारत के सबसे बेहतरीन कैमरा फीचर्स वाले इन 5 स्मार्टफोन से कर सकते हैं 4K क्‍वालिटी में वीडियो शूट, जानें इनके नाम

Asus ZenFone 5Z

Asus ZenFone 5Z, बेहद ही शानदार फोन जिसमे आपको 6.2 इंच का Full HD plus IPS plus डिस्प्ले मिल रही है और यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 के प्रोसेसर पर रन करता है। अब अगर इस फोन के कैमरे की खासियत के बारे में बात करें तो आपको बता दें की फोन के बैक में 12 मेगापिक्सल का Sony IMX363 इमेज सेंसर लगा है साथ ही इसके अलावा इस फोन में आपको ऑटो नाइट एचडीआर और पोट्रेट जैसे फीचर्स भी मिल रहे हैं।

वहीं बात करें इसके सेकेंडरी कैमरे की तो आपको बता दें की इसमें 120 डिग्री वाइड एंगल फीचर दिया है, जिससे आप वाइड शॉट्स ले सकते हैं। फोन के रियर कैमरे से आप 4K UHD क्वालिटी में 60 फ्रेम प्रति सेकेंड्स की दर से वीडियो शूट कर सकते हैं। वहीं, 1080 पिक्सल क्वालिटी वीडियो को आप 30 और 60 फ्रेम प्रति सेकेंड्स की दर से रिकॉर्ड कर सकते हैं। फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है। शानदार फ्रंट कैमरे से आपको स्टेबल वीडियो क्वालिटी मिलती है।

भारत के सबसे बेहतरीन कैमरा फीचर्स वाले इन 5 स्मार्टफोन से कर सकते हैं 4K क्‍वालिटी में वीडियो शूट, जानें इनके नाम

Huawei P20 Pro

Huawei P20 Pro, यह फोन कंपनी का अब तक सबसे जबर्दस्त फोन माना जा अरहा हाई जिसमे आपको एक नहीं दो नहीं बल्कि तीन-तीन कैमरे का कॉम्बिनेशन मिलता हाई। बता दें की फोन में 6.1 इंच का OLED डिस्प्ले है। इसका प्रोसेसर ऑक्टा-कोर किरिन 970 पर काम करता है।

इसके रियर कैमरा में 40 मेगापिक्सल का RGB सेंसर, 20 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर और 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस लगा है जिसकी मदद से आप बहुत ही ज्यादा हाई क्वालिटी की तस्वीरें ले सकते हैं। बता दें की लॉन्ग रेंज फोटोग्राफी के लिए इसमें Leica 3x टेलीफोटो लेंस दिया गया है जिसकी मदद से 5x तक हाइब्रिड जूम किया जा सकता है।

सिर्फ इतना ही नहीं इसके दमदार कैमरे का सेंसर लो लाइट फोटोज को ISO 102400 तक ले सकता है। इसमें में 960 फ्रेम प्रति सेकेंड्स की स्पीड से सुपर स्लो मोशन में वीडियो शूट की जा सकती है। वहीं, सेल्फी फोटोग्राफी के लिए इसमें 24 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगा है। इसके रियर का मेन कैमरा 40 मेगापिक्सल का है। फोन 10 मेगापिक्सल का डिफाल्ट शॉट लेता है। इससे आप 4K क्वालिटी में वीडियो शूट कर सकते हैं।

भारत के सबसे बेहतरीन कैमरा फीचर्स वाले इन 5 स्मार्टफोन से कर सकते हैं 4K क्‍वालिटी में वीडियो शूट, जानें इनके नाम

Samsung Galaxy S9 Plus

काफी समय तक अपनी बादशाहत जमाये रखने वाली कंपनी Samsung ने अपने Galaxy सीरीज की S9 Plus फोन लॉंच किया हाई जो पहला फोन हाई जिसमे ग्राहक को दुव्ल कैमरा मिल रहा हाई। बता दें की इस फोन में 6.2 इंच का Quad HD plus डिस्प्ले दिया है। आपको यह भी बताते चलें की इस फोन का प्रोसेसर Octa-Core Exynos 9810 पर रन करता है।

आपको बताते चलें की Galaxy S9 Plus के रियर में 12MP का प्राइमरी सेंसर लगा है जिसका अपर्चर f/1.5 है तथा इसके साथ ही फोन में 12MP का सेकेंडरी सेंसर भी लगा है जिसका अपर्चर f/2.4है। रियर कैमरे में आपको ड्यूल पिक्सल पीडीएएफ, ओआईएस, 2X ऑप्टिकल जूम ऑटो-एचडीआर और पैनोरमा जैसे फीचर्स के साथ एलईडी फ्लैश लाइट जैसे तमाम फिचर मिलती है।

बताया जाता है की रियर कैमरे की मदद से आप 240 फ्रेम प्रति सेकेंड्स की दर से 1080 पिक्सल की क्वालिटी में वीडियो शूट कर सकते हैं। जबकि, 60fps से 2160 पिक्सल और 960fps से 720 पिक्सल की रिकॉर्डिंग की जा सकती है। दूसरी तरफ अगर बात की जाए इसके फ्रंट कैमरे की तो बता दें की यहाँ पर आपको 8 MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है जिसका अपर्चर f/1.7 है। खास बात ये है की इसके फ्रंट कैमरे में ड्यूल वीडियो कॉल और ऑटो-एचडीआर जैसे शानदार फीचर्स मिलते हैं। खास बात ये है की इसके फ्रंट कैमरे से आप 30 फ्रेम प्रति सेकेंड्स की दर से 1440 पिक्सल क्वालिटी में वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है। सिर्फ इतना ही नहीं, 4K वीडियो क्वालिटी के लिए यह आपकी पहली पसंद बन सकता है।

भारत के सबसे बेहतरीन कैमरा फीचर्स वाले इन 5 स्मार्टफोन से कर सकते हैं 4K क्‍वालिटी में वीडियो शूट, जानें इनके नाम

OnePlus 6

OnePlus 6, इस फोन की जितनी भी तारीफ की जाए शायद कम ही होगी, एक तरह से देखा जाए तो इस फोन ने अपनी मौजूदगी से स्मार्टफोन की दुनिया में एक अलग ही पहचान बना ली है। खैर इसकी तारीफ तो हर कोई करता है हम आपको इसकी कुछ खास बातें बताने जा रहे है जैसे इस फोन में आपको 6.28 इंच का डिस्प्ले है। इसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 2280×1080 पिक्सल और अस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। इसमें पावर के लिए ओक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रगन 845 प्रोसेसर दिया गया है।

बताना चाहेंगे की अगर आप फोटोग्राफी के शौकीन हैं तो इसमे कोई शक नही है की ये फोन आपके लिए कहीं से किसी DSLR से कम वाला एहसास नहीं देगा। बता दें की वनप्लस 6 में 20 मेगापिक्सल और 16 मेगापिक्सल का ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। रियर कैमरा में ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन, इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइजेशन जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसके साथ ही आप रियर कैमरे से 480 फ्रेम प्रति सेकंड की स्पीड से स्लो मोशन वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं। वहीं, इसके फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा लगा है। अब कौन ऐसा होगा जो इस बेहद दमदार फोन से 4K वीडियो क्वालिटी में वीडियो शूट और फोटोग्राफी का मज़ा नहीं ले।

भारत के सबसे बेहतरीन कैमरा फीचर्स वाले इन 5 स्मार्टफोन से कर सकते हैं 4K क्‍वालिटी में वीडियो शूट, जानें इनके नाम

IPhone X

IPhone X जिसमें 5.8 इंच का सुपर रेटिना एचडी डिस्प्ले है। वैसे IPhone की तो बात ही सभी से अलग है लेकिन इसके कैमरे की बात करें तो आपको बताते चलें की इसके रियर में 12 मेगापिक्सल का ड्यूल कैमरा दिया गया है।

जबकि इसके फ्रंट में 7 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है, मजे की बात तो ये है की यह एक बार में 3 फोटो एक साथ कैप्चर करता है। इसमें ऑटोफोकस, वाइड एंगल शूट और लो लाइट शूट जैसे फीचर्स दिए गए हैं साथ ही साथ आप इस फोन से 4K क्वालिटी में वीडियो शूट कर सकते हैं और अपनी यादों को बहुत ही खूबसूरत तरह से सजा सकते हैं।

( हमसे जुड़े रहने के लिए आप हमें फेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं )

Youth Trend

YouthTrend is a Trending Hindi Web Portal in India and Continuously Growing Day by Day with support of all our Genuine Readers. You can Follow us on Various Social Platforms for Latest News of Different Segments in Hindi.