ITR फाइल करने के होते है इतने सारे फायदे, नहीं जानते तो एक बार जरूर पढ़ें
वित्तीय वर्ष 2018 में आयकर रिटर्न भरने की आखिरी तारीख 31 जुलाई 2018 निर्धारित की गयी है और यदि आप तय तारीख तक तक्ष नहीं भर पाते है तो आपको जुर्माना भी देना पड़ सकता है। बताना चाहेंगे की यदि आपकी सालाना आय 2 लाख 50,000 रुपये से ज्यादा तो आपको आयकर रिटर्न भरना चाहिए। हालांकि आमतौर पर लोग ऐसा करने से बचते हैं, मगर आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें कि आयकर रिटर्न (ITR) दाखिल करने के कई सारे फायदे होते हैं और आज हम आपको उनमे से कुछ बड़े फायदों के बारे मे बताने जा रहे हैं।
ये हैं ITR फाइल करने के फायदे
लोन मिलने में होती है सुविधा
यदि आप प्रतिवर्ष अपना इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करते हैं तो आपको अपने किसी भी काम के लिए भविष्य में लोन लेने में आसानी हो सकती है। बता दें की आईटीआर आपकी आमदनी का एक तरह से प्रूफ माना जाता है और निजी क्षेत्र के करीब करीब सभी बैंक इसे प्रूफ के तौर पर स्वीकार भी करते हैं।
यह भी पढ़ें : Tata Group ने 150 वर्षों का सफर किया पूरा, इस खास मौके पर ग्राहकों को कार पर मिल रही शानदार डील
रिफंड पाने में होती है सुविधा
यदि आप नौकरीपेशा हैं तो यह तय है की आपका नियोक्ता आपकी सैलरी से टीडीएस की कटौती करता है। कई बार ऐसा भी होता है की आप टैक्स बचाने के लिए कहीं निवेश कर लेते है जो आपकी टैक्सेबल इनकम को कम कर देता है। ऐसे में आपको इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने के दौरान इसका उल्लेख करना होता है और उस वक़्त आपकी सैलरी से काटी गई अतिरिक्त राशि आपको रिफंड कर दी जाती है जिससे आपको काफी सहूलियत मिल जाती है।
सरकार को प्रोडक्ट की बिक्री के लिए भी जरूरी
बता दें की यदि आप कोई बड़े व्यापारी है और आप किसी सरकारी महकमें में अपना प्रोडक्ट बेचना चाहते हैं तो उस स्थिति में भी आईटीआर आपके काम आ सकता है। असल में होता ये है की अक्सर ही सरकारी विभाग उन्हीं कारोबारियों से प्रोडक्ट्स की खरीद करते हैं जो कम से कम पिछले दो दो-तीन वर्षों से लगातार आईटीआर भर रहे होते हैं।
वीजा के लिए भी जरूरी होता है आईआईटीआर
आपकी जानकारी के लिए बता दें की आईटीआर फाइलिंग केवल बैंक लोन पाने में ही फायदेमंद नहीं होता बल्कि ये आपको वीजा दिलाने में भी काफी अहम भूमिका अदा करता है। बताना चाहेंगे की कई ऐसे देश भी हैं जो वीजा अथॉरिटीज के लिए बीते 3 से 5 साल के आईटीआर की मांग करती हैं। आईटीआर के जरिए अथॉरिटीज वीजा प्राप्त करने वाले के फाइनेंशियल स्टेटस को अच्छे से मिलन करते है और सही पाये जाने पर आपको आसानी से वीजा की सुविधा मिल जाती है।