गुप्त नवरात्रि पर रात को सोने से पहले जरूर करें 21 दाने चावल का ये गुप्त उपाय, होंगें कई लाभ
गुप्त नवरात्रि नौ दिनों तक चलता हैं और गुप्त नवरात्रि में देवी के नौ रूपों की नहीं बल्कि दस महाविद्याओं की पूजा-अर्चना की जाती हैं| लोग देवी को प्रसन्न करने के लिए व्रत और विधि-विधान पूर्वक पूजा करते हैं| इसके अलावा लोग मनचाहा फल प्राप्त करने के लिए भिन्न-भिन्न प्रकार के उपाय करते हैं ताकि उनके ऊपर देवी की कृपा बनी रहे हैं और उनके जीवन में किसी प्रकार को कोई समस्या ना आए हैं| ऐसे में आज हम आपको गुप्त नवरात्रि में चावल के उपाय बताने जा रहे हैं, जिसे करके आप धन की लक्ष्मी की कृपा प्राप्त कर सकते हैं क्योंकि उनके आशीर्वाद से आपको अपने जीवन में कभी भी पैसों की कमी नहीं होगी|
उपाय
दरअसल इस उपाय को करने के लिए आप गुप्त नवरात्रि के किसी भी दिन को चुन सकते हैं, इसके अलावा इसे आप रात के 10 बजे से सुबह तीन बजे के बीच में कभी भी कर सकते हैं, इस उपाय को करने के लिए आप एक मुट्ठी बिना खंडित चावल, एक रुमाल ले और पूजा स्थल पर उस रुमाल को बिछा दे, अब एक कटोरी ले, इसके ऊपर हल्दी से स्वस्तिष्क का चिन्ह बना ले और इसके पास में एक आटे का दिया जला ले|
अब इस दीप और कटोरी की कुमकुम से पूजा करे, अब पाँच से दस मिनट वहीं बैठकर देवी लक्ष्मी का ध्यान करे| अब उस चावल को सजा ले, कटोरी को अपने सामने रखे और एक जल का लोटा रखे, अब 10 मिनट तक आप अपने शब्दों में देवी लक्ष्मी से अपने कष्टों को दूर करने को कहे| अब उस चावल के एक-एक दाने उठाते जाए और ‘श्रीं ह्रीम श्रीं महालक्ष्माय नमः’ मंत्र का जाप करते हुये चावल को शंख या कटोरी में डालते जाये|
एक बात का ध्यान रहे कि चावल 108 या 21 दाने होने चाहिए, इस उपाय को आप नौ दिनों तक लगातार करते जाये, अब उस चावल को एक सफ़ेद रंग के कपड़े में ले और इसकी थैली बना ले, यदि आपने शंख रखा हैं तो थैली में शंख को भी रख दे और फिर इस थैली को अपने तिजोरी में रख दे| इस उपाय को करने के बाद आपके घर में पैसों की कमी नहीं होगी और आपका व्यापार दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की करेगा|