जन्माष्टमी के पहले घर में कर लें ये 5 काम, फिर आपके घर में ही जन्म लेंगे बाल गोपाल
हर साल जन्माष्टमी का त्यौहार भारत में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता हैं| जन्माष्टमी के दिन भगवान श्रीकृष्ण के जन्म के उत्सव के रूप में मनाया जाता हैं| धार्मिक ग्रंथो के मुताबिक श्रीकृष्ण का जन्म रात 12 बजे हुआ था| इसी कारण देशभर में रात्रि 12 बजे हर कोई बाल-गोपाल के जन्म की खुशियाँ मनाता हैं| धार्मिक लोग इस दिन अपने घर में बाल- गोपाल को बैठा कर जन्माष्टमी का त्यौहार मनाते हैं|
लेकिन इस दिन अपने घर में बाल गोपाल को बैठाने से पहले कुछ कामो को अवश्य कर लेना चाहिए| यदि आप चाहते हैं की बाल-गोपाल आपके घर में जन्म ले और अपना आशीर्वाद आपको दे तो जन्माष्टमी के दिन कुछ खास बातों का ध्यान जरूर दे| आइए जानते हैं की जन्माष्टमी के पहले कौन-कौन से कामों को पहले कर लेना चाहिए|
यह भी पढ़ें : माता लक्ष्मी की ऐसी तस्वीर घर में लगाना होता है अशुभ, व्यक्ति बन जाता है कंगाल
(1) घर की साफ़-सफाई
अपने घर में जब भी भगवान की स्थापना करे तो उस घर की साफ-सफाई अवश्य कर ले| जन्माष्टमी के पहले अपने पूरे घर की साफ-सफाई कर ले| खास कर के जिस कमरे में आप बाल-गोपाल को स्थापित करने वाले हैं उस कमरे की साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखें| भगवान भी वहीं निवास करते हैं जहां साफ-सफाई रहती हैं|
(2) भगवान श्रीकृष्ण का पालना
जन्माष्टमी के दिन बाल-गोपाल को हमेशा पालने के अन्दर ही स्थापित करना चाहिए| यदि आपके घर में पालना नहीं हैं तो आप बाजार से पालना खरीद कर लाये| इस दिन बाल-गोपाल को झूला झुलाने की परंपरा भी हैं|
(3) बाल गोपाल के कपड़े
जन्माष्टमी के दिन बाल-गोपाल के लिए नए कपड़े पहनाने चाहिए| कपड़े कोरे होने चाहिए| आप बाजार से रंग-बिरंगे कपड़े बाल-गोपाल के लिए ला सकती हैं|
(4) श्रृंगार सामग्री
कपड़ो के अलावा आप जन्माष्टमी के दिन भगवान श्री कृष्ण के श्रृंगार का भी अच्छे से ख्याल रखें| उनकी बासुरी, नथनी, कान की बाली और मुकुट इत्यादि भी चीजें नए होने चाहिए| वैसे आप पुराने भी इस्तेमाल कर सकते हैं|
(5) प्रसादी का इंतजाम
जैसा की सभी जानते हैं कि भगवान श्री कृष्ण को माखन खाना बेहद पसंद हैं| ऐसे में आप माखन का इंतजाम पहले कर ले क्क्योंकी इस दिन माखन की ज्यादा मांग रहती हैं| ऐसे में माखन खत्म की संभावना रहती हैं| आप चाहे तो माखन अपने घर में भी बना सकती हैं|