मकड़ी का जाला साफ़ करने से पहले जरूर कर लें एक काम, वरना झेलना होगा दुर्भाग्य
हमें समय-समय पर अपने घरो की साफ-सफाई करते रहनी चाहिए, इससे हमारा घर साफ-सुथरा तो रहता ही है इसके साथ ही ये हमारे स्वास्थ्य के नजरिए से भी अच्छी होता है। घर के साफ-सफाई करने से घर में पॉजिटिव एनर्जी का वास रहता है। वास्तुशास्त्र के अनुसार घर में साफ-सफाई नहीं करने से नकारात्मक ऊर्जा घर में प्रवेश नहीं करती है।
अगर आप चाहते है की घर का माहौल पॉजिटिव रहे और माँ लक्ष्मी आपके घर पधारे तो उसके लिए आपके आपने घर की साफ-सफाई अच्छे से करनी होगी। क्या आपको पता है की घर के अंदर मकड़ी को मारना बहुत बड़ा अपशगुन होता है, अपने घरो की साफ-सफाई कर रहे होते है तो कोने में मकड़ी का जाला भी दिख जाते है और हम बिना कुछ सोचे समझे उन मकड़ी के जाले को साफ कर देते है। ऐसा करने से जाले में रह रही मकड़ी को मार देते है या अंजाने में भी मकड़ी मर जाती है।
ये भी पढ़े- ये हैं दुनिया के 5 सबसे खतरनाक कीड़े, अगर कहीं दिख जाए तो जान बचाकर तुरंत भागे
बता दे की मकड़ी मारने वाले के ऊपर इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ने लगता है। जो मकड़ी को मारता है उसके ऊपर सबसे पहले दुर्भाग्य का पहरा लग जाता है। तो इन सारी चीज़ो से बचना के लिए हम आपको कुछ टिप्स बताते है। मकड़ी दिखे तो सबसे पहले झाड़ू की मदद से जले का पास धीरे से कम्पन्न कर दे इससे वहाँ बैठी मकड़ी भाग जायगी।
ऐसा करने से आप मकड़ी का जाला की सफाई आसानी से कर पाएंगे और आपके हाथो मकड़ी मरने का अपशगुन भी नहीं होगा। जहाँ तक कोशिश रहे की मकड़ी आपके हाथो ना मरे। तो ये था मकड़ी के जालो को बिना उनको मारे साफ करने का तरीका। अधिकांशतः लोग यही सोचते है कि कहीं भी मकड़ी दिखे तो उसे झाड़ू या किसी चीज की सहायता से उन्हें मार देना।
लेकिन मकड़ी को मारने के दुष्परिणाम हम आपको बता ही चुके है। इसको मारने का सीधा अर्थ है दुर्भाग्य को आमंत्रित कर रहे है। आपने मकड़ी को मारा अर्थात आपने किसी जीव की हत्या की और यह हत्या जहाँ हुई वहाँ नेगेटिव एनर्जी आपके घर के साथ मकड़ी मारने वाले इंसान पर प्रभाव डालती है।