30 साल पहले रावण के किरदार से मशहूर होने वाले इस एक्टर की हालत हो गई है ऐसी, तस्वीर देखकर पहचान नहीं पाएंगे
टेलीविज़न पर प्रसारित होने वाले कई कार्यक्रम ऐसे होते हैं जो लोगों के दिलों में घर बना लेते हैं| ऐसे में बहुत सारे ऐसे प्रोग्राम होते हैं जिन्हें हम बचपन में देखे होते हैं लेकिन उनकी यादें आज भी ताजा हैं| दरअसल जिन प्रोग्रामों को हमने बचपन में देखा होता हैं उन प्रोग्रामों के किरदार निभाने वाले एक्टर बहुत दमदार होते थे| जिसकी वजह से वो लोगों के दिलों में अपनी छाप छोड़ जाते थे| ऐसे में रामानन्द सागर द्वारा प्रस्तुत कार्यकम ‘रामायण’ आज भी लोगों को याद हैं| इस प्रोग्राम में रावण का किरदार निभाने वाले एक्टर की गरजती आवाज लोग आज भी याद करते हैं|
यह भी पढ़ें : ये हैं माइकल जैक्सन की बेटी, खूबसूरती में देती हैं बॉलीवुड की अभिनेत्रियों को भी मात
दरअसल इस कार्यक्रम में रावण का किरदार निभाने वाले एक्टर का नाम ‘अरविन्द त्रिवेदी’ है। अरविन्द त्रिवेदी का जन्म 8 नवंबर 1937 को इंदौर में हुआ था। अरविन्द को बचपन से ही रामलीला देखने का बड़ा शौक था। उनका यहीं शौक उन्हें अनतः रामायण के अभिनय मंच तक खींच ही लाया।
आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें की रामायण में रावण का किरदार निभाने के लिए 300 लोगों ने ऑडिशन दिया था जिसमे से अरविन्द त्रिवेदी का चयन हुआ था। रावण का शानदार किरदार निभाने की वजह से उन्हें कई फिल्मों और कार्यक्रमों में अभिनय करने का अवसर मिला। आपको बता दें की अरविन्द त्रिवेदी ने ना सिर्फ हिंदी फिल्में बल्कि कई गुजराती फिल्मों में भी काम किया है। वो अब तक 250 से भी ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं।
इसके साथ ही टेलीविज़न का फेमस कार्यक्रम ‘विक्रम और वेताल’ में भी वे काम कर चुके है| अभिनय के बाद उन्होने राजनीति में कदम रखा और वो 1991 में सांसद चुने गए| 2002 में उन्हें सीबीएफसी का एक्टिंग चेयरमैन भी चुना गया। लेकिन अब वो बहुत ही बूढ़े हो चुके हैं जिसकी वजह से वो ज्यादा किसी से मिल-जुल नहीं पाते हैं|