काम की खबर: 20 को है होलिका दहन, जानें कितने दिन के लिए बंद रहेंगे बैंक
मार्च का पहला हफ्ता बीत चुका हैं और दूसरा हफ्ता भी बीतने वाला हैं, ऐसे में सभी को होली के त्यौहार का बेसब्री से इंतजार हैं| आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस साल होली का त्यौहार 20 और 21 मार्च को हैं यानि 20 मार्च, बुधवार को होलिका दहन और उसके अगले दिन यानि 21 मार्च, गुरुवार को रंगो की होली मनाई जाएगी| हालांकि लोगों ने अभी से होली के दिन रंग खेलने और पटाखे जलाने और उस दिन क्या बनाना हैं, सबकी तैयारियां शुरू कर ली हैं|
बाज़ारों में अभी से होली के रंग और गुलाल दिखने लगे हैं, ऐसे में आज हम आपको बैंक से जुड़ी कुछ जानकारियाँ देने जा रहे हैं, जो आपके लिए बहुत काम की हैं| दरअसल हम आपको बैंक के अवकाश के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आप अभी से कैश का इंतजाम कर ले, वरना आपको होली के दिन परेशानियों का सामना करना पड़ सकता हैं| दरअसल होली के दिन पैसो की जरूरत बहुत पड़ती हैं|
शुक्रवार को खुलेंगे बैंक
इस साल होली 20 और 21 मार्च को पड़ रहे हैं तो बैंक दोनों दिन यानि बुधवार गुरुवार को बंद रहेगा और इसके अगले दिन यानि शुक्रवार को बैंक अपने नियमानुसार समय पर खुलेंगे| लेकिन इसके अगले दिन यानि 23 मार्च को चौथा शनिवार होने के कारण बैंक उस दिन भी बंद रहेंगे| दरअसल 18 मार्च से लेकर 24 मार्च के बीच में बैंक 18, 19, और 22 मार्च को ही खुलेंगे और बाकी के दिनों में बैंक का अवकाश हैं|
यह भी पढ़ें : भारत बंद : ट्रेड यूनियनों की हड़ताल का दिखा असर, बैंक-दुकाने बंद कर सड़कों पर हुआ प्रदर्शन
तीन दिन खुलेंगे बैंक
23 मार्च चौथा शनिवार और फिर अगले दिन रविवार होने के कारण बैंक 24 मार्च को भी बंद रहेंगे यानि इस हफ्ते बैंक तीन दिन ही खुलेंगे और हफ्ते के चार दिन बैंक बंद रहेंगे| हालांकि बैंक कर्मचारियों का कहना हैं कि होली के त्यौहार को देखते हुये सभी एटीएम में पर्याप्त मात्रा में कैश डाल दिये गए हैं ताकि बैंक कस्टमर्स को किसी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े क्योंकि त्यौहार के समय अक्सर लोगों को कैश की बहुत जरूरत पड़ती हैं और होली की वजह से बैंक बंद रहेंगे, जिसकी वजह से सभी लोग एटीएम के ऊपर ही निर्भर रहेंगे|