अब मोबाइल में 2 सिम रखने वालों के लिए आई बुरी खबर, क्योंकि अब बंद रही है ये सर्विस
जब से टेलीकॉम बाजार में रिलायंस जियो आया है तब से बाकी सभी टेलीकॉम कंपनियों की तो छुट्टी ही हो गई है। जियो की वजह से ही आइडिया, एयरटेल, वोडाफोन और बीएसएनएल जैसी बड़ी कंपनियां लगातार घाटे में जा रही हैं। अगर आप भी अपने मोबाइल में 2 सिम का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए ये ख़बर बहुत बुरी है। जियो का सिम तो आजकल सभी इस्तेमाल करते हैं साथ है और भी दूसरी सिम को रखते हैं।
लेकिन अब ऐसा नहीं हो पाएगा क्यूंकि अगर आप एयरटेल, बीएसएनएल, आइडिया और वोडाफोन का सिम इस्तेमाल करते हैं और कम रिचार्ज कराते हैं तो आपका सिम कभी भी बंद किया जा सकता है। एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया ने 25 करोड़ 2G मोबाइल कनेक्शन को बंद करने की योजना बना रहे हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार 250 मिलियन सब्सक्राइबर 1 महीने में 35 रुपए से भी कम का रिचार्ज कराते हैं जिसके कारण प्रती ग्राहक औसत राजस्व में कमी आ रही है। इसको देखते हुए कम्पनी ने कम से कम 35 रु का रिचार्ज कराना अनिवार्य कर दिया है।
मिनिमम 35 रुपए का रिचार्ज कराना अनिवार्य
ये सभी 250 मिलियन सब्सक्राइबर डबल सिम का इस्तेमाल करते हैं, इसका यही मतलब है कि उनके पास दो मोबाइल है और वे इसमें सबसे कम का रिचार्ज कराते हैं, केवल इनकमिंग की सुविधा मिल सके इस लिए। पहले लोग 10 रु का टॉप अप करा लेते थे और अगर प्लान खतम हो जाता था तो आउटगोइंग कॉल्स नहीं कर पाते थे लेकिन उन्हें फ्री इनकमिंग की सुविधा रहती थी, जब तक कि उनके प्लान की वैधता होती थी। वो वैधता लगभग 6 महीने तक होती थी, अब लोगों को हर महीने 35 रु का रिचार्ज कराना होगा।
यह भी पढ़ें- एक बार फिर से वापिस आ सकता है एंटीना वाले मोबाइल फोन का दौर
ये है भारती एयरटेल सीईओ की राय
भारत तथा दक्षिणी एशिया के भारती एयरटेल के सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर गोपाल विट्ट ने कहा कि उनके पास वायरलेस में 330 मिलियन कस्टमर्स हैं और उसमें से केवल 100 मिलियन कस्टमर्स बहुत कम एआरपीयू वाले हैं। उन्होंने ये भी कहा कि हमारे मिनिमम एआरपीयू प्लान में बढ़ोतरी करने से कुछ ग्राहक को तो हम खोएंगे लेकिन इससे 4G पर प्रीपेड और पोस्टपेड ग्राहकों की संख्या बढ़ेगी।
ऐसा करने की वजह
टेलीकॉम कंपनियों को बहुत कम आमदनी हो रही है और इसके साथ साथ कंपनी अपने 2G नेटवर्क को कम करना चाहती है ताकि 4G ग्राहकों की संख्या में बढ़ोतरी हो।