आज पंचतत्व में विलीन होंगे भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी, देखिये कुछ अंतिम तस्वीरें
भारतीय राजनीति के अजातशत्रु कहे जाने वाले भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता और भारत रत्न से सम्मानित पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vaajpayee) जी का कल 19 अगस्त को दिल्ली के AIIMS में निधन हो गया, वे 93 वर्ष के थे। आज दोपहर 1 बजे दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय से उनकीअंतिम यात्रा निकली जाएगी और फिर राष्ट्रीय स्मृति स्थल पर उनका अंतिम संस्कार होगा जिसके बाद अटल जी पंचतत्व में विलीन हो जाएंगे।
जानकारी के अनुसार अभी अटल जी का पार्थिव बीजेपी मुख्यालय पहुंच चुका है जहां पीएम मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह समेत तमाम बड़े नेता पहुंचे हैं।
जहां जहां से पूर्व पीएम अटल जी का पार्थिव शरीर गुजर रहा था, अंतिम दर्शन को भीड़ उमड़ते ही जा रही थी और रास्ते में ‘अटल जी अमर रहें’ के नारे लग रहे हैं।
कहाँ और कितने भजे होता अंतिम संस्कार
जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है की सुबह 9 बजे से उनके पार्थिव शरीर को दीनदयाल उपाध्याय मार्ग स्थित बीजेपी मुख्यालय ले जाया जाएगा, जहां से दोपहर 1 बजे तक लोग अटल जी के अंतिम दर्शन कर सकेंगे। इसके उपरांत राजनीति के भद्रपुरुष तथा महान कवि वाजपेयी जी की अंतिम यात्रा निकाली जाएगी। बता दें की आज अटल जी का अंतिम संस्कार दिल्ली में शाम 4 बजे राष्ट्रीय स्मृति स्थल पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
उम्मीद जताई जा रही है की अटल जी की अंतिम यात्रा में क़रीब 5 लाख से भी ज्यादा लोगों के जुटने की उम्मीद है जिसे ध्यान में रखते हुए दिल्ली की कई मुख्य सड़कें शाम तक बंद रखी जाएंगी।
कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी ने अटल बिहारी वाजपेयी का अंतिम दर्शन किया और श्रद्धांजलि दी।
अटल जी के अंतिम संस्कार में पाकिस्तान सरकार की ओर से कार्यवाहक कानून और सूचना मंत्री अली जफर रहेंगे मौजूद।