पूर्व पीएम अटल जी को श्रद्धांजलि देते नरेंद्र मोदी की इस तस्वीर को जरा गौर से देखेंगे तो हो जाएँगे हैरान
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी अब हमारे बीच नहीं रहे। उनके जानें का गम देश के हर एक इंसान को है। अटल जी पर्सनालिटी ही ऐसी थी की वो सभी को अपनी और खींच लेते थे| वैचारिक मतभेद होने के बावजूद विपक्ष भी अटल जी की इज़्ज़त करता था। अटल जी का भाषण मानो लोगों के अंदर एक उत्साह भर देता था| हर कोई उनके भाषण को सुनना चाहता था|
अभी-अभी: 10 बार लोकसभा अध्यक्ष रह चुके इस बड़े नेता का हुआ निधन, देशभर में छाई शोक की लहर
अटल जी को मुखाग्नि उनकी दत्तक पुत्री नमिता ने दी
अटल जी का निधन 16 अगस्त को दिल्ली के एम्स में हुआ था। अटल जी भले ही इस दुनिया को छोड़ कर चले गए लेकिन उन्होने जो योगदान देश को दिया हैं, लोग उसे कभी भी नहीं भूल पाएंगे| अटल जी अपने कर्मों की वजह से अमर हो गए हैं। 17 अगस्त को अटल बिहारी वाजपेयी का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया| हम आपको बता दे कि अटल जी की दत्तक पुत्री नमिता भट्टाचार्य ने उन्हें मुखाग्नि दी।
श्रद्धांजलि में शामिल हुए देश के कई वरिष्ठ नेता
अटल जी के पार्थिव शरीर को एम्स से उनके निवास स्थान पर लाया गया। उनके निवास स्थान पर भाजपा के साथ देश की अन्य राजनीतिक पार्टियों के नेताओं ने उनका अंतिम दर्शन किया। उनके आखिरी दर्शन करने के लिए देश के हर एक कोने से नेता दिल्ली आए। इन नेताओं में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, ज्योतिरादित्य सिंधिया प्रमुख थे| इनके अलावा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी अटल बिहारी वाजपेयी के अंतिम दर्शन के लिए यहाँ आयी| देश के वतमान प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उप-राष्ट्रपति वेंकैया नायडू, भाजपा के वरिष्ठ नेता और अटल जी के दोस्त लाल कृष्ण आडवाणी, पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी, राजनाथ सिंह, सुषमा स्वराज और अन्य नेता भी शामिल हुए।
नरेंद्र मोदी और अमित शाह नंगे पैर गए थे
आपको यह बात जानकार हैरानी होगी की कुछ नेताओं ने अटल जी को ऐसे श्रद्धांजलि दी जिसको देखकर सभी हैरान रह गए थे| अटल बिहारी वाजपेयी जी के आख़िरी दर्शन और श्रद्धांजलि देने के लिए ज़्यादातर नेताओं ने अपने पैरों में सैंडल या जूते पहने हुए थे। लेकिन पीएम मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह अटल जी श्रद्धांजलि देने के लिए नंगे पैर ही आए थे। आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें की पीएम मोदी अटल जी को पितातुल्य मानते थे| अटल जी नरेंद्र मोदी के राजनीतिक गुरु भी थे। नरेंद्र मोदी रातों-रात गुजरात के मुख्यमंत्री अटल जी के एक फ़ैसले की वजह से बने थे।