Asus ने लॉंच किया अपना धमाकेदार स्मार्टफोन, कीमत और फीचर्स ऐसी की यकीन नहीं कर पाएंगे आप
पिछले कुछ सालों से शाओमी ने भारतीय बाज़ार में बजट स्मार्टफोंस के रेंज में अपना दबदबा बनाया हुआ है। यह देख बाकी सभी स्मार्टफोन कम्पनियों ने बजट रेंज में अपने-अपने स्मार्टफोंस को नए-नए फीचर्स के साथ भारतीय बाज़ार में उतारा है। अभी हाल ही में लांच हुए शाओमी रेड्मी नोट 5 प्रो ने बजट स्मार्टफोन बाज़ार का कायापलट कर दिया है। Asus ने जेनफोन मैक्स प्रो M1 के साथ शाओमी रेड्मी नोट 5 प्रो के टक्कर का स्मार्टफ़ोन पिछले अप्रैल में लांच किया था।
यह भी पढ़ें : इन स्मार्टफोन्स को मिलेगा Google का लटेस्ट अपडेट OREO 8.1, यहाँ देखें लिस्ट
इस फ़ोन में 5,000 mAh बैटरी के साथ, पावरफुल Qualcomm Snapdragon 636 प्रोसेसर और Aderno 509 GPU, जेनफ़ोन मैक्स प्रो M1 काफी पंच पैक करता है। इसमें 2nd Genereation का NXP स्मार्ट एम्पलीफायर के साथ 5 स्पीकर एवं 5.21 सेमी (5.99 इंच) FHD+ के साथ Full View Display आपके ऑडियोविज़ुअल अनुभव को अगले स्तर पर ले जाता है। पहली बार होगा सुनने मे आ रहा है जब ASUS अपने custom UI को छोड़ स्टॉक एंड्राइड पर ज्यादा फोकस किया है।
यह एंड्राइड के लेटेस्ट वर्जन Oreo 8.1 पर रन करता है। इस फ़ोन में कैमरा लवर्स के लिए काफी कुछ है। यह फ़ोन Flipkart पर फ़्लैशसेल में खरीदा जा सकता है। अगर आप भी इस फ़ोन को लेना चाहते हैं तो 12 जुलाई दोपहर 12 बजे Flipkart से ले सकते हैं। इस फोन के 3Gb/32Gb वैरिएंट की कीमत 10,999 तथा 4Gb/64Gb की कीमत 12,999 रूपये है।
फीचर्स
-
Display Size
- 5.99 inch
-
Resolution
- 2160 x 1080 Pixels
-
Operating System
- Android Oreo 8.1
-
Processor Type
- Qualcomm Snapdragon 636
-
Internal Storage
- 32/64 GB
-
RAM
- 3/4 GB
-
Primary Camera
- 13MP + 5MP
-
Secondary Camera
- 8MP
-
Network Type
- 4G VOLTE, 2G, 3G
- Battery Capacity