ये है वो 4 ऐप्स जो बन सकते हैं TikTok के विकल्प | TikTok Substitute Apps
Youthtrend Entertainment Desk : भारत-चीन के बीच तो विवाद वैसे भी बहुत पुराना हैं, लेकिन अभी हाल में ही चीनी सैनिकों ने धोखे से भारतीय सैनिकों पर हमला किया था जिसमें देश के 20 वीर जवान शहीद हो गए थे, उसके बाद गलवान घाटी में भारत और चीन सैनिकों के बीच संघर्ष काफी दिनों तक चला। इसी बीच भारत सरकार ने देश की सुरक्षा और यूजर की निजी जानकारी लीक होने के खतरे को देखते हुए 59 चायनीज एप्प को प्रतिबंधित कर दिया जिसमें टिकटॉक भी शामिल हैं और अब लोग TikTok के विकल्प तलाश रहे हैं क्योंकि ये उनके बीच काफी लोकप्रिय हो चुका था।
TikTok के विकल्प हो सकते हैं ये ऐप्स
टिकटॉक के बंद होने से इसके करोड़ो यूजर परेशान हो गए थे इसमे बहुत से ऐसे यूजर हैं जो सिर्फ मनोरंजन के लिए ही टिकटॉक चलाते थे तो वहीं बहुत से लोग टिकटॉक पर कुछ सीखने या कुछ सिखाने के लिए वीडियो उपलोड करते थे, पर अब टिकटॉक यूज़र्स को परेशान होने की कोई आवश्यकता नहीं हैं गुगल प्ले स्टोर पर एप्पल प्ले स्टोर पर इस समय बहुत सी ऐसी एप्प हैं जिन पर आप टिकटॉक की तरह छोटी वीडियो बनाकर शेयर कर सकते हैं आइये जानते हैं कौन सी हैं वो एप्प।
ये भी पढ़े :-चीन को इस बार लगा और तगड़ा झटका, भारत में Block हुए 2 और फेमस चाइनीज एप
इंस्टाग्राम फेसबुक का ही एक एप्प हैं इंस्टाग्राम पर आप छोटे-छोटे वीडियो बनाकर इसे इंस्टाग्राम पर शेयर करके लाखों लोगों तक अपनी वीडियो पहुंचा सकते हैं, अभी हाल में ही इंस्टाग्राम ने इस एप्प में एक नया फीचर ऐड किया हैं जिसका नाम Reels हैं इस नए फीचर के द्वारा छोटे-छोटे वीडियो बनाए जा सकते हैं और इसके अलावा वीडियो शूट करने के साथ बहुत से फिल्टर और म्यूजिक ऐड करने के विकल्प हैं, ये एप्प फ्री में डाऊनलोड की जा सकती हैं।
Triller
ये भी पढ़े :-भारत सरकार की चीन को दो टूक, Tik Tok समेत 59 एप भारत में हुए पूर्ण रूप से बैन
ये app अपने यूज़र्स को ऑटो-एडिटिंग अल्गोरिथम फीचर के साथ शार्ट वीडियो बनाने का विकल्प देता हैं, इस ट्रिलर app पर आप वीडियो बनाते समय ट्रेडिंग सॉन्ग या म्यूजिक भी ऐड कर सकते हैं, ट्रिलर में यूज़र्स के लिए 100 से भी ज्यादा फिल्टर्स मौजूद हैं जो आपको टिकटॉक की कमी खलने नहीं देंगे, ये एप्प आप गूगल प्ले स्टोर या एप्पल स्टोर से मुफ्त में डाऊनलोड कर सकते हैं।
Dubsmash
ये एक ऐसी एप्प हैं जिस पर शार्ट वीडियो बनाने का विकल्प किसी भी अन्य एप्प से पहले आया था, इस एप्प में वीडियो बनाने के लिए आपके पास बहुत से फिल्टर, टेक्स्ट और म्यूजिक कंटेंट उपलब्ध हैं, इस एप्प पर वीडियो बनाने के बाद आप उन्हें यूट्यूब, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप पर भी शेयर कर सकते हैं। ये एप्प भी डाऊनलोड करने के लिए फ्री में उपलब्ध हैं।
Byte
टिकटॉक के बंद होने के बाद न्यूयॉर्क की एक कंपनी ने Byte नाम से एक एप्प लांच किया हैं, इस पर भी आप शार्ट वीडियो बनाकर उपलोड कर सकते हैं ये एप्प भी आप फ्री में डाऊनलोड कर सकते हैं।