Sridevi Bungalow: श्रीदेवी के जीवन पर आधारित फिल्म का ट्रेलर देख भड़के बोनी कपूर, भेजा दिया लीगल नोटिस
प्रिया प्रकाश वरियर एक मलयालम अभिनेत्री हैं जो कि भारत में भी काफी फेमस हो गई हैं। बता दें कि इनके प्रसिद्ध होने का कारण एक मलयाली फिल्म के एक गीत का केवल 10 सेकेंड का क्लिप था जिसकी वजह से ये सोशल मीडिया पर काफी प्रचलित हो गईं । इन्हें इनके फैंस कई नाम दे चुके हैं जैसे कि विंक गर्ल , नेशनल क्रश आदि। बात करते हैं इनकी फिल्म की जो कि बॉलीवुड से सम्बन्धित है। नेशनल क्रश कही जाने वाली प्रिया प्रकाश वरियर इस साल अपने नए फिल्म “श्री देवी बंगलों ” से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं।
ये फिल्म श्री देवी के उपर ही आधारित फिल्म है। आपको पहले से ही इस बात की जानकारी होगी कि पिछले साल ही बॉलीवुड की फेमस अभिनेत्री श्री देवी जो की अपने शानदार अभिनय से दर्शकों के दिल पर राज करती थीं उनका निधन हो गया। वे दुबई में थीं जहां उनकी हृदय गती रुक जाने की वजह से 24 फरवरी 2018 को इनकी मृत्यु हो गई। प्रिया प्रकाश इनके उपर ही फिल्म कर रही हैं लेकिन उनके लिए इस साल के शुरुआत के साथ ही मुश्किलें भी शुरू हो गईं।
यह भी पढ़ें –एक ही रात में मशहूर होने वाली प्रिया प्रकाश के इस नए वीडियो को देखने के बाद, यूजर बोले-अब बस भी करो
इस फिल्म में प्रिया श्री देवी की भूमिका निभाते नजर आएंगी। लेकिन उनकी इस फिल्म के लिए श्री देवी के पति बोनी कपूर ने सारे फिल्म निर्माताओं को लीगल नोटिस भेज दी है।उन्होंने आरोप लगाया है कि इस फिल्म में श्री देवी के निधन से जुड़ी घटना को दिखाया जाने वाला है । इस फिल्म के निर्देशक प्रशांत मांबुली हैं ।इस फिल्म फिल्म का कुछ हिस्सा लंदन से भी सूट किया गया है। श्री देवी पर आधारित इस फिल्म के टीजर में हीरोइन जश्न मनाती हुई नजर आ रही है ,ड्रिंक कर रही है और उसके बाद एक बाथ टब में डूबते हुए केवल पैर ही नजर आ रहे हैं।
इसी कारण लोग श्री देवी का इस तरह से मजाक बनाए जाने पर सोशल मीडिया पर काफी भड़के हुए हैं। आपको पता होगा कि श्री देवी की मृत्यु दुबई के एक होटल के कमरे में हुई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उन्होंने ड्रिंक की हुई थी और बाथ टब में डूबने के कारण उनकी मृत्यु हो गई। श्री देवी के निधन से मिलती जुलती घटना को देखने के बाद श्री देवी के पति बोनी कपूर ने इस फिल्म के निर्माताओं को लीगल नोटिस भेजी है। रिपोर्ट्स के अनुसार इस फिल्म के निर्देशक ने कहा है के उन्हें नोटिस मिल चुकी है और वे इसका जवाब जरूर देंगे।
उन्होंने कहा कि श्री देवी एक समान्य नाम है और हम उसी श्री देवी की बात कर रहे हैं ऐसा नहीं कहा जा सकता है। उन्होंने साफ साफ कहा कि ये फिल्म बॉलीवुड अभिनेत्री श्री देवी के जीवन पर आधारित नहीं है। ये एक काल्पनिक कहानी है। उन्होंने ये भी कहा कि उन्हें इस बात का पता पहले से था कि इस बात पर सवाल उठाए जाएंगे। इस फिल्म के निदेशक इस नोटिस का सामना अदालत में करेंगे। इस फिल्म में प्रिया प्रकाश श्री देवी के रूप में आ कर काफी विवादों में आ गई हैं। बता दें कि प्रिया प्रकाश को पिछले साल यानी कि 2018 में सोशल मीडिया पर काफी सर्च किया गया था। ये सर्च किए जाने वाले नामों में टॉप पर थीं।