कोरोना पर बिग बी के दावे को स्वास्थ्य मंत्रालय ने किया खारिज, जानें उन्होने क्या कहा था
कोरोना को लेकर इन दिनों ना सिर्फ सरकार बल्कि कई बड़े बड़े मशहूर सेलिब्रिटी भी जनता को जागरूक कर रहे हैं। ऐसे में बॉलीवुड के महानायक Big B यानी की अमिताभ बच्चन भी अपने तरीके से लोगों को लगातार इस महामारी के प्रति लोगों को सचेत कर रहे हैं और जरूरी सावधानियां बरतने की सलाह दे रहे हैं। इसी बीच कोरोना वायरस को लेकर एक ट्वीट और वीडियो के कारण बॉलीवुड के शहंशाह विवादों में घिर गए हैं।
अवेयरनेस के चक्कर में विवादों में अमिताभ बच्चन
बता दें कि अमिताभ बच्चन के ट्वीट को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रिट्वीट किए जाने के बाद यह काफी तेजी से वायरल हो गया था। मगर विवाद उस वक़्त बढ़ गया जब स्वास्थ्य मंत्रालय ने बिग बी के ट्वीट में किए गए दावे को सिरे से नकार दिया। असल में अमिताभ बच्चन ने 25 मार्च को कोरोना को लेकर लोगों में जागरुकता फैलाने के लिहाज से अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर किया जिसमें चीन के विशेषज्ञों के हवाले से कहा है कि ‘कोरोना का मरीज अगर ठीक हो जाए तब भी कुछ हफ्तों तक उसके मल में यह संक्रमण जिंदा रहता है।’
उन्होंने यह भी बताया कि, ‘संक्रमित व्यक्ति के मल पर बैठी मक्खियां दुर्भाग्य से फल, सब्जियों, खाने पर बैठ जाएं तो ये बीमारी और फैल सकती है।’बॉलीवुड की जानी मानी हस्ती के इस दावे को स्वास्थ्य मंत्रालय के जॉइंट सेक्रेटरी लव अग्रवाल ने गुरुवार को अपने प्रेस कांफ्रेस में सिरे से खारिज कर दिया और बताया कि कोरोना का संक्रमण मक्खियों से नहीं फैलता है। उन्होंने कहा, ‘मैंने अमिताभ जी का ट्वीट नहीं देखा पर ये एक इंफेक्शन वाली डिसीज है और मक्खियों से नहीं फैलती।’ बाद में महानायक ने उस ट्वीट को अपने ट्विटर हैंडल से हटा लिया था।
यह भी पढ़ें : कोरोना संकट से मुकाबले के लिए विश्व भर के ये दिग्गज मदद के लिए आ रहे आगे
दूसरी बार ट्रोल हुए बिग बी
ये दूसरी बार हुआ है जब बच्चन ने अवेयरनेस फैलाने के चक्कर में बेवजह क्रिटिसिज्म को न्योता दे दिया। उनकी दी गई इनफार्मेशन से जनता के बीच कनफ्यूजन ही फैल रहा है। पिछली बार जनता कर्फ्यू के दौरान उन्होंने बयान दिया था कि थाली व ताली बजाने से जो वाइब्रेशन क्रिएट होती है उससे ये वायरस मर जाएगा। उस दौरान भी सोशल मीडिया पर अपनी इस बात को लेकर वो काफी ट्रोल हुए थे।