राकेश रोशन का ‘K’ अक्षर के साथ है गहरा संबंध, छिपा है फिल्म को हिट करने का फॉर्मूला
जाने-माने अभिनेता, डायरेक्टर, लेखक, फिल्म निर्माता और संगीतकार राकेश रोशन का जन्म 6 सितंबर 1949 को मुंबई में हुआ था| उन्होने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1970 में आयी फिल्म ‘घर-घर की कहानी’ से की थी| हालांकि राकेश रोशन बतौर अभिनेता सफल नहीं हो पाये लेकिन उन्हें एक डायरेक्टर के रूप में काफी प्रसिद्धि मिली| लेकिन क्या आप राकेश रोशन के बारे में एक बात जानते हैं कि वो दिग्गज अभनेता अमिताभ बच्चन के साथ काम क्यों नहीं करते हैं, यदि नहीं जानते तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आखिर क्यों राकेश रोशन अमिताभ बच्चन के साथ काम नहीं करते हैं|
दरअसल इन सब के पीछे एक बहुत बड़ा वाक्या हुआ था| बता दें कि राकेश रोशन ने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि फिल्म ‘किंग अंकल’ में वो अमित जी के साथ काम करने वाले थे, लेकिन इस फिल्म को करने से अमित जी अपने कुछ निजी समस्याओं की वजह से मना कर दिया और इसके बाद से ही राकेश रोशन ने कभी भी अमित जी के साथ कोई फिल्म साइन नहीं किया| आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिल्म ‘किंग अंकल’ की कहानी ने राकेश रोशन ने ही लिखा था| हालांकि अमिताभ बच्चन और राकेश रोशन के बीच कोई आपसी मन-मुटाव नहीं और दोनों ही एक-दूसरे का सम्मान करते हैं|
आपने देखा होगा कि राकेश रोशन की ज़्यादातर फिल्में के नाम ‘K’से शुरू होता हैं| इसके पीछे भी बहुत बड़ा वाक्या हैं| दरअसल साल 1982 में राकेश रोशन ने फिल्म कामचोर बनाई और यह फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर बहुत हिट हुयी| इस फिल्म के बाद उन्होने 1986 में फिल्म भगवान दादा बनाई, उनकी यह फिल्म उनके ससुर जे ओम प्रकाश के डायरेक्शन में बनी। इस फिल्म की खास बात हैं कि इस फिल्म में ऋतिक रोशन ने भी काम किया था और यह फिल्म उनकी पहली फिल्म थी, ऋतिक ने इस फिल्म में बतौर चाइल्ड एक्टर के रूप में काम किया था| इस फिल्म में रजनीकांत मुख्य भूमिका में थे|
जब यह फिल्म उन्होने लॉन्च की तो बहुत लोगों ने इस फिल्म का नाम ‘K’ से रखने का सुझाव दिया और इसके लिए उन्होने ने फिल्म कामचोर का उदाहरण दिया| लेकिन राकेश ने किसी की भी एक बात नहीं सुनी और उन्होने फिल्म भगवान दादा को उसी नाम से रिलीज कर दी| लेकिन यह फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप हुयी, फिल्म के फ्लॉप होने के बाद उन्होने लोगों के सुझाव पर ध्यान दिया और फिर 1987 में खुदगर्ज बनाई, इस फिल्म के नाम ‘K’से शुरू होता हैं और यह फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर खूब कमाई की, इस फिल्म की सफलता के बाद उन्होने कई फिल्में ‘K’ नाम से बनाई और यह सिलसिला अभी तक जारी हैं|