अमेज़न देने जा रहा है सीधे गूगल क्रोम को टक्कर, भारत में लॉंच किया नया वेब ब्राउज़र
अभी तक आप गूगल क्रोम, बिंग, सर्च, मोज़िला, UC, ओपेरा आदि ब्राउजर्स इन्टरनेट पर सर्फिंग के लिए उपयोग करते आ रहे है, मगर अब आपके लिए आपकी सबसे ज्यादा लोकप्रिय ई-कॉमर्स कंपनी यानी की अमेजॉन ने अपना वेब ब्राउजर्स लॉन्च किया है। जी हाँ, आप एकदम सही सुन रहे है। बता दें की अभी हाल ही में अमेजॉन ने एंड्राएड मोबाइल यूजर्स के लिए एक नया वेब ब्राउजर लॉन्च किया है। आपको बता दे कि अमेजॉन का इंटरनेट ब्राउजर अब तक प्रचलित सभी ब्राउजर्स से बहुत ही खास है।
इसमें क्या है विशेष
यह भी पढ़ें : UPI से लेकर USSD तक, जानिए डिजिटल पेमेंट के नए और अलग अलग तरीके
अमेजॉन कम्पनी का ये दावा है
आपको बात अड़ें की अमेजॉन वेब ब्राउज़र इस्तेमाल करने में बहुत ही हल्का और फास्ट है, सिर्फ इतना ही नहीं यह स्लो इंटरनेट स्पीड में भी बहुत बेहतर काम करता है। इस अमेजॉन वेब ब्राउज़र की अपडेट फाइलें भी बहुत हल्की है और तो और इससे यूजर के डेटा पैक पर ज्यादा लोड नहीं पड़ता। बता दें की यह वेब ब्राउजर्स Android 5.0 या इससे ऊपर के सभी वर्जन में बेहतर काम करेगा।
अमेजॉन ने इस ब्राउजर्स को पिछले महीने ही लॉन्च कर दिया था, लेकिन इसका अब तक कोई प्रचार प्रसार नहीं किया। प्राइवेट मोड में जाने के लिए अमेजॉन वेब ब्राउज़र बहुत ही आसान है। आजकल सभी यूजर्स यह चाहते हैं कि मोबाइल ब्राउजर पर उनके द्वारा ओपन की गईं साइटों की जानकारी किसी दूसरे को ना मिले।
कई वेब ब्राउजर्स पर प्राइवेट मोड या incognito विंडो का ऑप्शन तो उपलब्ध है, लेकिन अमेजॉन वेब ब्राउज़र ने Internet ब्राउजर पर नॉर्मल और प्राइवेट नाम से 2 सरल मोड दिए हैं, इससे आप आसानी से मोड बदलकर इंटरनेट सर्फिंग कर सकते हैं। यह अमेजॉन वेब ब्राउज़र डाउनलोडिंग में 3 एमबी से भी कम वजन का है, हल्का होने के कारण फोन पर यह ब्राउजर बहुत तेजी से ओपन होता है और हैंग भी नहीं होता।
रिपोर्ट के मुताबिक, यह एंड्राएड ओरियो 8.0 वाले स्मार्टफोन के लिए यह ब्राउजर काफी अच्छा साबित होगा। कंपनी का दावा है कि ये ऐप प्राइवेट मोड यूज करने के लिए किसी प्रकार की कोई परमीशन नहीं मांगता। सबसे महत्वपूर्ण बात की इन दिनों जिस तरह से डाटा लीक मामले काफी ज्यादा चर्चा मे रहे है उसे देखते हुए अमेजॉन ने अपने इस नए वेब ब्राउज़र में यूजर्स का प्राइवेट डेटा कलेक्ट भी नहीं करता है।