शुरू होने वाला है Amazon Prime Day सेल, जबरदस्त ऑफर के साथ मिल रहा ढ़ेर सारे उपहार जीतने का मौका
दुनिया की सबसे बडी ई-कॉमर्स कंपनी Amazon इस सोमवार से प्राइम डे सेल के लिए एक बार फिर से पूरी तरह तैयार है। 16 जुलाई से शुरू हो रही यह सेल 36 घंटों की होगी और इसमें कई ऑफर्स होंगे। यह सेल 16 जुलाई को दोपहर 12 बजे से लेकर 18 जूलाई की मध्यरात्रि तक चलेगी। Amazon Prime Day Sale सिर्फ प्राइम मेम्बर्स के लिये होगी। इस सेल के दौरान प्राइम ग्राहकों के पास OnePlus 6, Vivo V9, Samsung Galaxy Note 8 जैसे कई अन्य हैंडसेट को सस्ते और आकर्षक दामों पर खरीदने का मौका मिलेगा।
आपको बता दें कि 2015 में अपने 20वें सालगिरह पर पहली बार Amazon प्राइम डे सेल का आयोजन किया था। इस आयोजन में अपार सफलता प्राप्त करने पर Amazon हर साल जुलाई में इसका आयोजन करता है। इसमें स्मार्टफोन्स, फैशन, होम अप्लाएंसेस के साथ-साथ कई अन्य प्रोडक्ट्स पर भी छूट मिलती है।
प्राइम मेम्बरशिप पाने का तरीका
आपको बता दें कि प्राइम डे सेल में सिर्फ वही यूजर्स सामान खरीद सकेंगे जो या तो Amazon Prime के मेंबर्स हैं या फिर जिन्होंने 30 दिनों के लिए अमेजन प्राइम मेंबरशिप के लिए ट्रायल लिया हुआ है। यदि आप भी इस सेल में हिस्सा लेना चाहते हैं तो आज ही Amazon के वेबसाइट या एप से Amazon Prime की मेम्बरशिप के लिये आवेदन कर सकते हैं। Amazon Prime की वार्षिक मेम्बरशिप पाने के लिये आपको 999 रूपये तथा मासिक मेम्बरशिप के लिये 129 रुपये खर्च करना होगा।
मिली जानकारी के अनुसार इस प्राइम डे सेल 2018 में Amazon भारत में 200 नए उत्पाद पेश करेगी। ये उत्पाद कुछ बडे ब्रांड्स समेत भारत में निर्मित कई नये उत्पाद हो सक्ते हैं। इसके अलावा कम्पनी ने अपने ऐप के ज़रिये एक एक प्रतियोगिता का भी आयोजन करेगी। जिसमें यदि प्रतियोगी 5 सवालों के सही जवाब दे देता है तो वह OnePlus 6 जीत सकता है।
Amazon Prime Day Sale 2018 के अन्य एक्स्क्लुसिव आफर्स
इलेकट्रानिक्स पर न्युनतम 50% तक की छूट।
होम और किचेन सामाग्रियों पर 70% तक की छूट।
फैशन पर 40 से 70% तक की छूट।
Amazon Fire Stick पर 499 रुपये का कैशबैक।