15 फरवरी अमावस्या और सूर्यग्रहण के विशेष योग पर जरुर करें ये काम बन जाएंगे करोड़पति
हिंदू धर्म में आस्था रखने वालों के लिये वैसे तो प्रत्येक मास की अमावस्या का महत्व होता है लेकिन फाल्गुनी अमावस्या का अपना विशेष माहात्म्य है क्योंकि यह महाशिवरात्रि के बाद आती है। यह अमावस्या सुख, सौभाग्य और धन-संपत्ति की प्राप्ति के लिए विशेष मानी जाती है और साथ ही अपने पितरों की आत्मा की शांति के लिये किये जाने वाले दान,तर्पण, श्राद्ध आदि के लिये यह दिन बहुत ही भाग्यशाली माना जाता है। इस दिन समस्त सुखों की प्राप्ति के लिए कुछ खास उपाय किए जाते हैं।
सावधान! कुंभ राशि में लग रहा ग्रहण योग, 12 में से 6 राशियों के लिए है बहुत भारी कहीं आपकी राशि तो इनमें नहीं
इस वर्ष फाल्गुनी अमावस्या अंग्रेजी कलेंडर के अनुसार 15 फरवरी को गुरुवार के दिन है। अमावस्या से पहले दिन महाशिवरात्रि का पावन पर्व मनाया जा रहा है। वहीं अमावस्या के दिन ही साल 2018 का पहला सूर्य ग्रहण भी लगेगा हालांकि सूर्य ग्रहण भारत में नहीं होगा, लेकिन इसका असर तो सृष्टि पर होगा ही।इसलिये यह अमावस्य पितरों को मोक्ष दिलाने वाली मानी जा रही है। ग्रहण के समय पितरों के लिये तर्पण करें व ग्रहण के पश्चात पवित्र धार्मिक तीर्थ स्थलों पर स्नानादि करें। गंगा स्नान इस दिन बहुत ही शुभ माना जाता है।
अमावस्या के दिन के कुछ विशेष उपाय
यदि आपके किसी भी काम में रुकावट आ रही है या फिर आपका भाग्य साथ नहीं दे रहा है तो अमावस्या के दिन किसी भी विष्णु या कृष्ण मंदिर के गुंबद पर पीले रंग की त्रिकोण ध्वजा लगाएं ऐसा करने से जैसे-जैसे हवा में यह ध्वजा लहराती जाएगी आपका भाग्य भी वैसे वैसे चमकता जाएगा और आपके जीवन की सभी रूकावटें दूर होंगी।
अमावस्या की शाम को शिव मंदिर में जाकर गाय के कच्चे दूध, दही, शहद से शिवजी का अभिषेक करें और उन्हें काले तिल अर्पित करें। दूध से बनी खीर से भी अभिषेक करवा सकते हैं। यह भी एक चमत्कारिक उपाय है। इससे धन के मार्ग में आ रही बाधाएं समाप्त होती है। आप अतुलनीय संपत्तियों के मालिक बनेंगे।
यदि आपको धन के अभाव की समस्या आ रही है तो इसके लिए आप अमावस्या के दिन शाम के समय किसी कुएं के समीप जाएं और साथ में सवा पाव दूध लेकर जाएं और एक-एक चम्मच कर दूध कुएं में डाले दे ऐसा करने से आपका बिगड़ा हुआ भाग्य भी बनने लगेगा और इसके साथ ही धन की आवक भी बढ़ेगी।