पर्दे पर आने से पहले ही आखिर क्यों विवादों में पड़ गई अक्षय की फ़िल्म Bell Bottom
साल 2019 में एक के बाद एक बेक टू बेक फ़िल्मे देने के बाद अब साल 2020 में भी अक्षय कुमार की कई बड़ी फ़िल्मे आने वाली हैं|फिलहाल अक्षय की एक फिल्म “बेल बॉटम” जिसका पहला पोस्टर अभी हाल ही में रिलीज कर दिया गया हैं जो की काफी ज्यादा चर्चा से घिरी हुई है| दरअसल बाकी लोगों की तरह अब अक्षय कुमार भी एक्शन, थ्रिलर जैसी फिल्मों में अपना दाव आज़माना चाहते हैं जिसके लिए वे एक अच्छा चुनाव भी है| अक्षय की फिल्म Bell Bottom एक एक्शन थ्रिलर फिल्म होने वाली हैं जिसमे वे एक जासूस का रोल प्ले करने वाले है|
Bell Bottom का पोस्टर हुआ रिलीज
Bell Bottom का नाम सुन कर पहली बात जो दिमाग में आती हैं कि यह किस तरह का नाम हैं? दरअसल यह नाम एक पैंट के नाम पर रखा गया हैं जो की पुराने दशक में चला करती थी| यह पेंट आपकी कमर और जांघों की तरफ से बिलकुल पतली और नीचे के तलवों की तरफ से बहुत ज्यादा फैली हुई होती थी| पोस्टर में अक्षय कुमार एक धासु लूक में नजर आ रहे हैं उनका लुक काफी रोयल जासूस की तरह लग रहा हैं| पोस्टर में उन्हें शेवरों इम्पाला कार के सहारे खड़ा हुआ किसी हाइक्लास जासूस की तरह दिखाया गया हैं| साथ ही पोस्टर में उनके ऊपर से एक प्लेन गुजर रहा होता है|
कुल मिलाकर अगर कहा जाए तो यह फिल्म काफी शानदार होने वाली है| फिल्म के शानदार होने का अनुमान इसलिये भी लगाया जा सकता हैं क्योंकि अक्षय कुमार पहली बार किसी जासूस का किरदार निभाते हुए नजर आने वाले है|
रिलीज से पहले ही विवादों में Bell Bottom
फिल्म Bell Bottom का पोस्टर लांच होने के बाद से ही अक्षय की फिल्म विवादों से घिर चुकी हैं| दरअसल जहां भी इस पोस्टर को अनाउंस किया गया, सभी लोगों के दिमाग में कहीं ना कही बस यही चल रहा था कि यह कन्नड़ फिल्म, जिसका नाम भी बेल बॉटम था, उसकी रीमेक तो नहीं है? दरअसल कन्नड़ की फिल्म बेल बॉटम को भी इसी साल फरवरी में ही रिलीज किया गया था, और इस फिल्म के हीरो ने भी जासूस का किरदार निभाया था| बता दे, कि कन्नड़ की फिल्म बेल बॉटम काफी ज्यादा हिट हुई थी, और इसी वजह से लोगों में यह अंदेशा फ़ैल गया कि कहीं अक्षय की फिल्म भी इसकी रीमेक तो नहीं है|
फिल्म को रीमेक नहीं बनाया गया है
रीमेक की खबर फैलने के बाद अक्षय ने खुद इस बात का खुलासा किया हैं कि यह फिल्म किसी भी फिल्म की रीमेक नहीं है| फिल्म से संबंधित लोगों का भी यही कहना है कि यह किसी भी फिल्म की रीमेक नहीं है बल्कि इस की कहानी बिलकुल नयी होगी| बता दे, कि फिल्म की कहानी को असीम अरोड़ा और परवेज़ शेखंद द्वारा लिखा जा रहा है| इस फिल्म को रंजीत तिवारी डायेक्ट कर रहे है|