अक्षय की जिंदगी में ये 3 हैं सबसे ज्यादा खास, सिर्फ इनका ही करते हैं कॉल अटेंड
अक्षय कुमार बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार के नाम से जाने जाते हैं और ये ऐसे अभिनेता हैं जो अपने शेड्यूल के बहुत पक्के हैं| अक्षय कुमार का खाना-पीना, सोना और वर्कआउट सभी अपने निर्धारित समय पर होते हैं| अक्षय कुमार की जिंदगी काफी स्ट्रिक्ट नियम से चलती है, सुबह के 4 बजे उठ जाते हैं और रात में नौ बजे तक सो भी जाते हैं| बता दें कि आज अक्षय जिस मुकाम पर हैं वो सिर्फ उनकी मेहनत की वज़ह से हैं क्योंकि उन्होने जिस स्तर से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी उस स्तर से हर कोई इतनी सफलता हासिल नहीं कर सकता क्योंकि उन्होने एक कुक से लेकर बॉलीवुड के सुपरस्टार बनने तक का सफर तय किया हैं|
अक्षय की जिंदगी में खास लोग ही हैं इम्पोर्टेन्ट
दरअसल हाल ही में अक्षय कुमार करण जौहर के शो कॉफी विथ करण में रणवीर सिंह के साथ पहुंचे थे और उन्होने करण के शो में कई बातों का खुलासा किया हैं| अक्षय कुमार ने बताया कि उनके जीवन में सिर्फ तीन महिलाएं ऐसी हैं जिनका कॉल वो हर काम को छोड़ कर अटेंड करते हैं| अब ऐसे में सवाल उठता हैं कि अक्षय के जीवन में वो तीन महिलाएं कौन हैं जिनका कॉल अटेंड करने के लिए वो हर काम को छोड़ सकते हैं|
यह भी पढ़ें : कभी लोगो के गंदे बर्तन धोता था ये मशहूर एक्टर, आज बन गया है करोड़ोंं का मालिक
(1) अक्षय कुमार ने कहा कि उनके जीवन में उनकी माँ बहुत महत्व रखती हैं क्योंकि उन्होने मुझे जीवन दिया और इस तरह परवरिश की आज मैं इस मुकाम तक पहुँच पाया हूँ| इसलिए यदि उनके माँ का कॉल आता हैं तो वो सारे काम को छोड़ कर कॉल अटेंड करते हैं|
(2) खिलाड़ी कुमार ने बताया कि दूसरी उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना हैं जिनका कॉल वो हर में उठाते हैं क्योंकि उनकी पत्नी उनकी हमसफर हैं और उनके जीवन के हर मोड पर साथ देती हैं|
(3) अक्षय कुमार के जीवन में तीसरी महत्वपूर्ण महिला उनकी मैनेजर जेनोबिया हैं| अक्षय माँ, पत्नी और जेनोबिया, इन तीनों महिलाओं का कॉल हर हाल में अटेंड करते हैं क्योंकि ये तीन महिलाएं अक्षय के जीवन में काफी महत्व रखती हैं|