फिल्म संजु देख भड़क गया बॉलीवुड का ये डायरेक्टर, कहा फिर से बनेगी संजय दत्त की बायोपिक !
अभी हाल ही में रिलीज हुई बायोपिक फिल्म संजू बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई कर रही है। इस फिल्म को राजकुमार हिरानी ने डायरेक्ट किया हैं| इस फिल्म में संजय दत्त का किरदार रणबीर कपूर ने निभाया हैं| इसके साथ ही यह फिल्म साल 2018 की सबसे बड़ी सुपर हिट बन गई है। ऑडियंस और क्रिटिक्स ने भी इस फिल्म को काफी पसंद किया हैं लेकिन इन सबके बीच एक बॉलीवुड के डायरेक्टर ऐसे भी है जिनको यह फिल्म बिल्कुल भी पसंद नहीं आई। इसके अलावा वो संजय की इस बायोपिक से निराश होकर उन्होने खुद संजय दत्त की लाइफ पर बायोपिक फिल्म बनाने का फैसला लिया है।
“संजू: द रियल स्टोरी” AK-56 पर बेस्ड होगी कहानी
खबरों की माने तो राम गोपाल वर्मा ने संजय दत्त पर एक नई बायोपिक फिल्म बनाने की योजना बना रहे है और इस फिल्म का नाम होगा संजू: द रियल स्टोरी। खबरों के मुताबिक, रामगोपाल वर्मा की ये फिल्म सिर्फ संजय दत्त के AK-56 राइफल रखने पर केन्द्रित होगा। डायरेक्टर रामगोपाल वर्मा ने अपने एक इंटरव्यू में कहा है कि, ”हां, मैं फिल्म बना रहा हूं|”
यह भी पढ़ें : माधुरी के कहने पर फिल्म ‘संजू’ से हटाया गया ये सीन, काटे गए कई सारे सीन्स
खबरों की माने तो ”रामगोपाल वर्मा ने फिल्म संजू देखी हैं और उन्हें एक्टर की इमोशनल जर्नी बहुत पसंद आई लेकिन वो फिल्म की कहानी 1993 बम ब्लास्ट के बैकड्रॉप तक ही सीमित रखने से नाखुश नजर आये| जहां तक संजय दत्त ड्रग्स के आदि थे, उनकी मां का कैंसर से जूझना और निधन होना, वन नाइट स्टैंड जैसे कई पहलुओं को फिल्म में अच्छे से दर्शाया गया हैं लेकिन लोग बैकग्राउंड की अनजानी कहानियों के बारे में जानना चाहते थे, जो सिर्फ संजू को ही मालूम थीं।”
खबर के अनुसार ‘रामगोपाल वर्मा के फिल्म में अंदर की सारी बातों का खुलासा किया जाएगा| इस फिल्म में दिखाया जाएगा की किसने संजय दत्त की फैमिली को धमकी दी, किसने उन्हें राइफल रखने के लिए उकसाया, कैसे उन्हें हथियार डिलीवर हुए और कैसे उन्हें नष्ट किया गया।” इस फिल्म के लिए रामगोपाल वर्मा संजय दत्त के करीबियों और जांच टीम में शामिल पुलिसवालों की मदद लेंगे|