अभी अभी : VizagGasLeak त्रासदी के बीच अब छत्तीसगढ़ की मिल में लीक हुई जहरीली गैस
अभी विशाखापट्टनम गैस त्रासदी (VizagGasLeak) की खबर ठंडी भी नहीं हुई थी तब तक छत्तीसगढ़ के पेपर मिल से एक और जहरीली गैस के लीक होने की खबर मिली है। जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि रायगढ़ की एक पेपर मिल से गैस लीक होने के बाद वहां मौजूद 7 मजदूरों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
VizagGasLeak के बाद छत्तीसगढ़ से आया गैस लीक का मामला
बताया जा रहा है कि लॉकडाउन के दौरान बंद पड़े इस मिल में साफ सफाई का काम चल रहा था और इसी दौरान किसी वजह से वहां जहरीली गैस के लीक होने की घटना घटित हुई। जिसकी वजह से वहां काम कर रहे मजदूर इसकी चपेट में आ गए। फिलहाल तीन मजदूरों की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है जिन्हें रायपुर अस्पताल में भेज दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना बुधवार की ही है मगर प्रशाशन को इसकी जानकारी आज गुरुवार को हुई। ऐसा पाया गया कि मिल मालिक द्वारा इस घटना पर पर्दा डालने की कोशिश की जा आ रही थी। चूँकि लॉकडाउन में सभ कुछ काफी दिनों से ठप्प पड़ा था और पिछले दिनों लॉकडाउन में छुट मिलने के बाद इस पेपर मिल में साफ सफाई के दौरान मजदुर जब रीसायकल चैम्बर की सफाई कर रहे थे उस दौरान ही ये घटना गति और एक एक कर के मजदुर बेहोश होते चले गए।
UP Lockdown : पुलिस ने काटा चालान तो बदले में थाने की ही बिजली काट दी
हालाँकि घटना की जानकारी होने के बाद फैक्ट्री मालिक ने सभी मजदूरों को रायगढ़ के संजीविनी अस्पताल में भर्ती कराया और अगले दिन जब जिला प्रशासन को इसकी जानकारी हुई तो आला अधिकारी उनसे मिलने अस्पताल पहुंचे. इनमे से तीन मजदुर वेंटीलेटर पर थे। हालाँकि अभी तक इस बारे में कोई भी ठोस जानकारी नहीं मिल पाई है कि गैस रिसाव की असली वजह क्या थी।