अब JOB के लिए नहीं होना पड़ेगा परेशान, 12वीं के बाद करें यह कोर्स अच्छे कॅरियर के साथ मिलेगी अच्छी नौकरी
देखा जाए तो अब सीबीएसई की लगभग सभी परीक्षायेँ खत्म हो चलीं है और अब सभी छात्रों के पास एक लंबी छुट्टी होगी। देखा जाए तो कुछ छात्र लंबे समय से झेल रहे परीक्षा के स्ट्रैस को दूर करने के लिए अपनी छुट्टियों का आइस्तेमाला करेंगे तो वहीं दूसरी तरफ कुछ ऐसे भी छात्र होंगे जो अपने आगे के भविष्य के लिए चिंतित होंगे और इन छुट्टियों का अभी उचित उपयोग करने की पूरी कोशिश करेंगे और आज हम उनकी मदद भी करने जा रहे है। आज हम आपको बता रहें है कि परीक्षा के बाद छात्र क्या करें और अपनी छुट्टी का आंनद लेते हुए कौन सा कोर्स करें जिससे आप अपना कॅरियर भी बना सकते है।
यह भी पढ़ें : जब IIT छात्र को पसंद आ गई मोदी जी की ये खास चीज जताई पाने की इच्छा, फिर पीएम मोदी ने जो किया वो…
12वीं की पढ़ाई कंम्लीट करने के बाद आप कर सकते है ये कोर्स
कंप्यूटर प्रोग्रामिंग कोर्सेज
बता दें की यदि आप साइंस फील्ड से हैं तो और अगर आपकी रुचि कंप्यूटर आदि में है जैसे की प्रोग्रामिंग, वेबसाइट, सॉफ्टवेयर या ऐप बनाने में तो आपको यही सुझाव देना चाहेंगे की आप कंप्यूटर प्रोग्रामिंग कोर्स से डिप्लोमा कर सकते हैं। अच्छी बात ये है की इस कोर्स को करने में खर्च भी काफी कम और जॉब मिलने की तकरीबन पूरी उम्मीद रहती है।
नैनो-टेक्नोलॉजी
बताना चाहेंगे की 12वीं के बाद अगर आप नैनो टेक्नोरलॉजी में बीएससी या बीटेक कर सकते है और उसके बाद इसी विषय में एमएससी या एमटेक करके इस क्षेत्र में बेहद शानदार करियर बना सकते है, साथ ही यह भी बता दें की इस क्षेत्र मे आपको अच्छे पैकेज वाली जॉब यकीनन मिलती है।
स्पेस साइंस
आपकी जानकारी के लिए बता दें की स्पेस साइंस एक बहुत ही बड़ा फील्ड है, इसके तहत कॉस्मोलॉजी, स्टेलर साइंस, प्लैनेटरी साइंस, एस्ट्रोनॉमी जैसे कई फील्ड्स आते हैं। यदि आपकी इस विषय में रुचि है तो आप इसमे तीन साल की बीएससी या चार साल के बीटेक से लेकर पीएचडी तक के कोर्सेज कर सकते है जिनकी पढ़ाई खास तौर पर इसरो और बेंगलुरु स्थित IISC में कराई जाती हैं। बता दें की निश्चित रूप से य़ह आपको करियर के लिए एक सुनहरा मौका हो सकता है।
रोबोटिक साइंस
रोबोटिक साइंस का क्षेत्र काफी तेजी से पॉपुलर हो रहा है। इसका इस्तेमाल इन दिनों तकरीबन सभी क्षेत्रों में होने लगा है। जैसे- हार्ट सर्जरी, कार असेम्बलिंग, लैंडमाइंस। अगर आप इस फील्ड में आना चाहते हैं तो इस क्षेत्र से जुड़े कुछ स्पेशलाइजेशन कोर्स भी कर सकते हैं।
एनीमेशन और मल्टीकमीडिया कोर्सेज
देखा जाए तो इन दिनों एनीमेशन और मल्टीटमीडिया का ही क्रेज़ चल रहा है और इसे देखते हुए इसके कोर्सेज थोड़े महंगे हो सकते हैं। हालांकि इस कोर्स को करने के लिए आपको थोड़े ज्यादा पैसे खर्च करने पद सकते है मगर आपको बता दें की यदि आप किसी प्रोफेशनल इंस्टीइटृयूट से इसमें डिप्लोमा कोर्स करके एक बेहतर कॅरियर बना सकते हैं और आगे चलकर आपके लिए बहुत सारे ऑप्शन दे सकता है।