Viral

83 साल बाद इन 5 राशियों के लिए भद्रकाली होंगी प्रसन्न, चमक जाएगी इनकी किस्मत

83 साल बाद इन 5 राशियों के लिए भद्रकाली होंगी प्रसन्न, चमक जाएगी इनकी किस्मत

हम सभी चाहते है कि भगवान की कृपा और दया दृष्टी हम सब पर बनी रही। इसके लिए कई लोग देवी-देवताओं को प्रसन्न करने के लिए कई तरह के उपाय भी करते है। इन्ही उपायों में यज्ञ, हवन, कथा, पूजा-पाठ एक है, जिसे करके लोग देवी-देवताओं की अनुकम्पा पाने की कोशिश करते है लेकिन इन सब के करने के बावजूद भी कुछ लोग देवी-देवताओं की कृपा पाने में असफल रहते है। वहीँ कुछ लोग बड़े ही आसानी से देवी-देवताओं की कृपा पा लेते है। कुछ इसी तरह की कृपा 83 साल बाद कई राशियों पर होने वाली है। दरअसल 83 सालों के बाद माता भद्रकाली 5 पर काफी प्रसन्न हुई है, जिसके चलते 5 ऐसी सौभाग्यशाली राशियां है, जिनके जीवन को अपार खुशियों आने वाली है, अटके हुए कार्य तेजी से बनने वाली है।

तो चलिए आपको बताते है कौन-कौन सी है वो सौभाग्यशाली राशियां-

मेष राशि-

83 साल बाद इन 5 राशियों के लिए भद्रकाली होंगी प्रसन्न, चमक जाएगी इनकी किस्मत

यह भी पढ़े :- ​इस हनुमान जयंती पर 30 साल बाद बन रहा है शनि का दुर्लभ योग- इन दो राशियों के लिए रहेगा अशुभ

 

माता भद्रकाली की कृपा से इस राशि के जातको को कार्यक्षेत्र में सफलता मिलने का योग नजर आ रहा हैं। यदि आप माता भद्रकाली का स्मरण करके किसी भी कार्य की शुरूआत करें तो आपको तेजी से सफलता के साथ ही साथ महालक्ष्मी की दया दृष्टि भी आप पर बनी रहेगी। आर्थिक स्थिति लगातार मजबूत रहेगी। आपके जीवन में आने वाली सारी समस्याओं का निवारण होगा। नये कार्य की शुरुआत करना काफी सफल रहेगा। परिवार में आपको अपने माता पिता का सहयोग भी मिलेगा। आने वाला समय आपके लिए लाइफ चेंजिंग साबित हो सकता है। वाहन चलाने में सावधानी बरतने की आवश्यकता रखे।

सिंह राशि-

83 साल बाद इन 5 राशियों के लिए भद्रकाली होंगी प्रसन्न, चमक जाएगी इनकी किस्मत

इस महायोग के चलते माता भद्रकाली इस राशि के जातको पर काफी प्रसन्न रहेगी। लेकिन आपको अपने क्रोध पर नियंत्रण रखने की आवश्यकता है। क्रोध में आकर लिए गए किसी भी प्रकार का निर्णय आपको भारी नुकसान पहुंचा सकता हैं। परिवार में आपको अपने भाई से काफी सहयोग मिलेगा। इस समय आप कुछ ऐसा कार्य करने की कोशिश करें जिससे समाज को कुछ लाभ हो और आपके द्वारा किए गए कार्यों से जितने अधिक से अधिक लोग लाभ प्राप्त करेंगे आपको उतना ही महालक्ष्मी की दया दृष्टि की कृपा उतनी ही अधिक बनी रहेगी। आपकी भी आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी बस आप माता कालिका का स्मरण करते रहे।

कन्या राशि-

83 साल बाद इन 5 राशियों के लिए भद्रकाली होंगी प्रसन्न, चमक जाएगी इनकी किस्मत

इस महासंयोग से इस राशि के जातक भी काफी प्रभावित रहेंगे जिसके चलते इनके जीवन में से तमाम परेशानियां खत्म हो जाएंगी। प्रेम के मामले में आपको काफी सफलता मिल सकती है। सच्चे मन से माता भद्रकाली की आराधना करें, जिससे आपके जीवन के सभी कष्ट दूर हो जाएंगे और माता भद्रकाली की दया दृष्टि आप पर हमेशा बनी रहे। व्यापारिक कार्य क्षेत्र में लगातार बढ़ोतरी होगी। इस बात का ध्यान दें कि किसी पर भी आप आंखें बंद करके भरोसा ना करें क्योकि किसी खास मित्र से विश्वासघात मिलने की संभावना नजर आ रही है और अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखें।

मकर राशि-

83 साल बाद इन 5 राशियों के लिए भद्रकाली होंगी प्रसन्न, चमक जाएगी इनकी किस्मत

माता भद्रकाली की इन राशि के जातको पर भी बनी रहेगी। इन्हें अपने जीवन में अचानक बड़े परिवर्तन देखने को मिलेंगे। आप दिन दुगनी रात चौगुनी तरक्की करते हुए तेजी से आगे बढ़ेंगे। लेकिन शराब का सेवन करने वाले लोगो से हमेशा दुरी बनाये रखे क्योकि इससे आपके मान सम्मान और प्रतिष्ठा को हानि पहुंचने की संभावना नजर आ रही है। क्रोध में आकर ऐसा कोई डिसीजन ना ले, जिससे आपको भविष्य में पछताना पड़े। महालक्ष्मी की दया दृष्टि पाने के लिए बड़े बुजुर्गों की सेवा करें निश्चित तौर पर धन लाभ होगा।

मीन राशि-

83 साल बाद इन 5 राशियों के लिए भद्रकाली होंगी प्रसन्न, चमक जाएगी इनकी किस्मत

इस राशि के लोगो पर भी माता भद्रकाली की कृपा बनी रहेगी व्यापार में तेजी से सफलता मिलेगी, बिजनेस तेजी से आगे बढ़ेगा, आपका मन प्रसन्न रहेगा। आपके अंदर नेतृत्व करने की क्षमता है जो आपको दूसरों से खास बनाती है साल 2018 आपके जीवन को पूरी तरह से बदल सकती है। बस आपको टीम लीडर के तौर पर अपनी एक अलग पहचान बनाने में सफल होंना है। महालक्ष्मी की कृपा से आर्थिक स्थिति भी मजबूत रहेगी। इसके साथ ही आपके दुश्मन आप को नुकसान पहुंचाने का प्रयास करेंगे लेकिन सफल नहीं हों सकेंगे।

( हमसे जुड़े रहने के लिए आप हमें फेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं )

Youth Trend

YouthTrend is a Trending Hindi Web Portal in India and Continuously Growing Day by Day with support of all our Genuine Readers. You can Follow us on Various Social Platforms for Latest News of Different Segments in Hindi.