बिग बॉस 13 में दिखेगा सबकुछ अलग, इस बार होगा कुछ बड़ा धमाका
टेलीविज़न का सबसे फेमस और विवादित शो बिग-बॉस 13 की ग्रांड ओपनिंग में 13 सदस्यों की एंट्री बीते रविवार को हो गयी| सभी कंटेस्टेंट पूरी तैयारी के साथ इस शो में आए हैं| लेकिन इस बार का बिग-बॉस कुछ खास होने वाला हैं क्योंकि इस साल शो में पाँच नए बदलाव किए गए हैं| हालांकि इससे पहले के शो में ऐसे बदलाव नहीं देखने को मिले थे, आइए बिग-बॉस के इन बदलाव के बारे में जानते हैं|
(1) 5 मेल और 8 फीमेल कंटेस्टेंट
इस साल के बिग-बॉस शो में फ़ीमेल कंटेस्टेंट की संख्या ज्यादा हैं और ऐसा पहली बार हुआ हैं जब मेल कंटेस्टेंट से ज्यादा फ़ीमेल कंटेस्टेंट हैं| रविवार को 13 कंटेस्टेंट की एंट्री हुयी हैं, इन 13 कंटेस्टेंट में से 8 कंटेस्टेंट फ़ीमेल माहिरा शर्मा, देवोलीना भट्टाचार्य, शहनाज गिल, कोएना मित्रा, रश्मि देसाई, दलजीत कौर, आरती सिंह, और शेफाली बग्गा शामिल हैं| वहीं 5 मेल कंटेस्टेंट में आसिम रिआज, सिद्धार्थ डे, अबु मलिक सिद्धार्थ शुक्ला और पारस छाबड़ा ने एंट्री ली हैं|
(2) बेड फ्रेंड्स फॉरऐवर
इस सीजन में बेड फ्रेंड्स फॉरऐवर का कॉन्सेप्ट लाया गया है और इसकी वजह से इस शो में काफी रोमांच देखने को मिलने वाला हैं| दरअसल इसमें बताया जाएगा कि घर का कौन-सा सदस्य किस सदस्य के साथ अपना बेड शेयर करेगा। इतना ही नहीं हर कंटेस्टेंट को बीएफएफ वाला एक कलर टैग दिया गया है और उनसे यह कहा गया है कि घर के अंदर जाकर वो अपना बेड पार्टनर ढूँढे|
(3) पहले से बांट दिया काम
बिग-बॉस के पिछले सीजन्स में घरवालों में से ही एक सदस्य कैप्टन बनता था और यहीं कैप्टन घरवालों को बताता था कि घर में किसे क्या काम करना है। लेकिन इस बार के सीजन में ये सब पहले से बता दिया गया है। जब कंटेस्टेंट स्टेज पर सलमान के सामने पहुंचे तो उन्हें वहीं बता दिया गया कि वो घर में जाने के बाद क्या करेंगे। कौन खाना बनाएगा, कौन घर की सफाई करेगा, ये सारे काम पहले से ही कंटेस्टेंट को बता दिया गया हैं|
(4) घर की मालकिन अमीषा पटेल
इस सीजन में अमीषा पटेल घर की मालकिन बनी हैं और वो घरवालों पर पूरी तरह से नजर रखेंगी। शो के दौरान सलमान ने अमीषा से पूछा कि ये जो घर वाले अंदर जा रहे हैं, क्या आपने इनके बारे में जांच-पड़ताल किया है, सलमान के इस सवाल का जवाब देते हुये अमीषा ने कहा कि हाँ ”बहुत जांच-पड़ताल किया है। उन्होने कहा कि ज्यादातर कंटेस्टेंट्स जो घर के अंदर जा रहे हैं वे सिंगल हैं और वो घर से डबल होकर निकलेंगे।’
(5) चौथे हफ्ते में होगा पहला फिनाले
बिग-बॉस 13 सीजन के पहले हफ्ते में ही पहला फिनाले होगा और सलमान ने भी शो के दौरान इसका जिक्र किया। उन्होंने कहा कि कुछ ही कंटेस्टेंट इस फिनाले के बाद आगे जाएंगे। हालांकि यह किस तरह से होगा, इस बात का खुलासा अभी तक नहीं किया गया हैं|
Big Boss 13 : इस बार का सीजन होगा सबसे अलग, आज से पहले नहीं देखा होगा सलमान का ये अवतार