26 अगस्त रक्षाबंधन पर पूजा की थाली में रखें फिटकरी का टुकड़ा, भाई-बहन दोनों होंगे मालामाल
सावन के इस पवित्र महीने में 26 अगस्त को रक्षाबंधन का पर्व पड़ने वाला हैं| रक्षाबंधन का त्यौहार भाई-बहनों का त्यौहार होता हैं| इस त्यौहार के दिन बहन अपने भाई के कलाई पर राखी बांधती हैं और माथे पर तिलक लगाती हैं| मान्यता हैं की बहन अपने भाई के कलाई पर राखी बांधकर स्वयं की रक्षा का वचन लेती हैं| आजकल मॉडर्न युग का जमाना हैं| इसलिए भाइयों को चाहिए की वो अपने बहन को आत्मनिर्भर बनाएँ ना की उन्हें डराएँ-धमकाएँ| रक्षाबंधन बांधने का शुभ मुहूर्त सुबह 5:59 मिनट से शाम 17:12 मिनट तक का हैं|
यह भी पढ़ें : ससुराल में राज करती हैं इस राशि वाली लड़कियां, जानें इनमें कहीं आप भी तो नहीं
बहनो को अपने भाई राखी बांधने के लिए थाली सजाने के लिए, थाली में अक्षत, कुमकुम, हल्दी, राखी और मिठाई ले ले| अब बहन अपने भाई की आरती उतारे फिर अक्षत फेंके, इसके बाद राखी अपने भाई के कलाई पर बांधे और मुंह मीठा कराये| राखी बांधते वक्त इस मंत्र का जाप भी करे| येन बध्दो बलिर्राजा दानवेन्द्रों महाबल:| तेन त्वामभिवाध्नामी रक्षे मा चल मा चल:|| राखी बांधने के बाद ही भाई-बहन भोजन करे तो शुभ माना जाता हैं|
यदि आप अपने इस रक्षाबंधन के त्यौहार को खास बनाना चाहती हैं और चाहती हैं की आपके भाई के ऊपर किसी प्रकार का संकट ना आए तो फिर आप राखी बांधने के लिए जो थाली सजाई हैं उसमें एक फिटकरी का टुकड़ा रख लीजिये| इसके बाद आप उस फिटकरी के टुकड़े को लेकर अपने भाई के सिर ऊपर से 7 बार उलटी दिशा में घुमाए| जब फिटकरी से अपने भाई का नजर उतार ले तब इस फिटकरी को कंडे जलाकर उसमें डाल कर जला दे| इससे आपके भाई के ऊपर से सारी मुसीबत दूर हो जाएंगी|