2019 Lucky Zodiac Sign | साल 2019 में इन 5 राशियों की किस्मत रहेगी सबसे अधिक मेहरबान
नया साल आने में अब बस कुछ ही दिन शेष हैं और पुराना साल 2018 अब जाने वाला है, बताते चलें की आने वाले वर्ष में ज्योतिषशास्त्र के अनुसार पांच राशियां ऐसी हैं जो बेहद ही भाग्यशाली रहेंगी और इनकी किस्मत किसी सितारे की तरह चमकने वाली है। तो चलिए जानते हैं वर्ष 2019 Lucky Zodiac Sign यानी की साल 2019 का राशिफल जिसमे किन राशियाँ जिनका भाग्य आने वाले वर्ष 2019 में उन पर मेहरबान होने वाला है।
2019 Lucky Zodiac Sign| 2019 राशिफल
1. वृष राशि
नया साल 2019 आपके लिए कुछ खास सौगात ले कर आ रहा है, अगर आप अपनी अभी की ज़िंदगी से परेशान हो गए हैं या उब गए हैं तो अब आपकी परेशानी पुराने साल के साथ ही खत्म होने वाली है। आपके सितारों के मुताबिक इस साल आप अपनी दूसरी व्यक्तित्व के बारे में जान पाएंगे। आत्मविश्वास और साहस की वजह से आपकी प्रशंसा चारो तरफ फैलेगी। ये साल आपके लिए प्यार संबंधी मामले में काफी अच्छा रहेगा। इसके अतिरिक्त आपका जुनून आपको सफलता की ओर ले जाएगा।
2. सिंह राशि
इस साल सिंह राशि वाले व्यक्ति अपने सपने को साकार बनाने के लिए कदम उठाएंगे। पहले से कर रहे कोई जॉब या नौकरी में प्रमोशन के संयोग बन रहे हैं। आने वाले साल में आपको आपका सच्चा प्यार मिलने वाला है।
2019 Lucky Zodiac Sign
3. कन्या राशि
इस राशि के लोग अपने सीमित दायरे से बाहर आ कर खुद को सफल बनाने में कामयाब रहेंगे। जो लोग इस साल अपने करियर कि शुरुआत करने वाले हैं उनके लिए ये समय काफी अच्छा रहेगा। इस साल प्यार के मामले में आपको थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन जल्दी ही सब अच्छा होगा।
4. मकर राशि
मकर राशि के लोग काफी साहसी होते हैं , कोई भी इनका कुछ नहीं बिगाड़ सकता। ये साल आपके प्यार और प्रोफेशन के लिए अच्छा साबित होने वाला है। इस साल आप ढेरों उपलब्धियां हासिल करेंगे, 2019 आपके लिए शानदार साबित होने वाला है ।
5. मीन राशि
अगर आप आने वाले वर्ष में किसी प्रोजेक्ट पर काम करने वाले हैं तो आपको इसमें सफलता मिलेगी। आपके विरोधी आपके लिए इस साल कोई चाल चल सकते हैं, लेकिन आपके चमकते सितारे और काम के आगे ये आपका कुछ नहीं बिगाड़ सकते।