जियो ने पेश किया धमाकेदार ऑफर, सभी डीटीएच कंपनियों के उड़े होश, जाने क्या है खास
आपको बता दें कि 5 सितंबर, 2016 को जब जियो लांच हुआ तो सस्ती कालिंग और सस्ती मोबाइल इंटरनेट सेवा देकर देश के दूरसंचार उद्योग में क्रांति पैदा कर दिया था। इस सूरत को बदलने वाली मुकेश अंबानी की कंपनी JIO अब ब्रॉडबैंड और डीटीएच सेवा के क्षेत्र में भी खलबली मचाने को तैयार है। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटिड के प्रमुख मुकेश अंबानी ने गुरुवार को सम्पन्न हुई RIL की 41वीं वार्षिक आम बैठक में कई धमाकेदार सेवाओं का ऐलान किया।
यह भी पढ़ें : मुकेश अंबानी ने दिया एक और शानदार तोहफा, सिर्फ 1 रुपए में घर ले आइए डेढ़ टन का AC, जल्दी करें
इस दौरान मुकेश अंबानी ने कहा कि ‘जियो गीगाफाइबर सर्विस’ के लिए 15 अगस्त से रेजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएगा। उन्होंने इस सेवा से अवगत कराते हुए बताया कि एक ही फाइबर केबल के जरिये टेलीविजन पर अल्ट्रा हाई क्वालिटी इंटरटेनमेंट, वॉयस एक्टिवेटेड असिस्टेंस, वर्चुअल रियल्टी गेमिंग, डिजिटल शॉपिंग समेत अन्य स्मार्ट होम समाधान भी उपलब्ध होंगे। उन्होंने कहा कि प्रस्तावित जिओ की ब्रॉडबैंड सेवा देश भर के 1,100 शहरों में उपलब्ध होगी जिससे छोटे एवं मध्यम उद्योगों को भी फायदा होगा।
अन्य DTH एवं ब्रॉडबैंड सेवा प्रदाताओं का बाज़ार गिरा
मुकेश अम्बानी के “जियो गीगाफाइबर” के लांच की घोषणा करते ही शेयर बाजार में ब्रॉडबैंड, टेलीकॉम, डीटीएच कंपनियों के शेयर गिरने लगे। जिसके परिणाम स्वरूप ब्रॉडबैंड और केबल टीवी कंपनियों के शेयर 18 फीसदी तक लुढ़क गए। जिसके परिणाम स्वरुप क्षेत्र की अन्य टेलिकॉम कंपनियों को हज़ारों करोडों का नुकसान हुआ।
जानते हैं जिओ के कुछ ऑफर्स के बारे में
- वेलकम आफर के तहत 90 दिनों तक 100 एमबीपीएस स्पीड फ्री में।
- जिओ ने ऑनलाइन-टू-ऑफलाइन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर भी काम शुरू कर दिया है। जिसकी मदद से रिलायंस रिटेल के बाजार को जियो की डिजिटल संरचना से जोड़ सकेंगे।
- जिओ एप्प की मदद से हम अपने घर को स्मार्ट बना सकेंगे क्योंकि सभी इलेक्ट्रॉनिक एप्लायंसेज जैसे जिओटीवी, जिओ ब्रॉडबैंड, आदि को हम एप्प से एक्सेस कर सकेंगे।
- इस ब्रॉडबैंड सेवा से 100 एमबीपीएस की स्पीड मिलेगी जिससे व्हाट्सऐप जैसे एप्प से वीडियो कॉल कर सकेंगे, वो भी मुफ्त!
- नया जियोफोन-2 मात्रा 2,999 में उपलब्ध होगा। जिसमें व्हाट्सऐप, फेसबुक, यूट्यूब आदि चला सकेंगे। इसके अलावा पुराने फीचर फोन को 501 रुपये में बदलकर नया और अपडेटेड जियोफोन लिया जा सकेगा। इसके पंजीकरण की शुरुआत 21 जुलाई से प्रारम्भ होगी।