बंद होने जा रहे हैं MCdonald’s के 160 रेस्टोरेंट, ये है वजह
पिछले दो दशकों में भारत में अमेरिकन फ़ूड चेन Macdonald’s ने अपना अच्छा खासा प्रसार फैला लिया। भारतीय लोग यहाँ पर जाकर अपना पसंदीदा बर्गर खाना बेहद पसंद करते हैं। आप में से शायद ही कोई होगा जिसने कभी Mac’d का बर्गर न खाया हो। छोटे से छोटे शहरों में भी अब MCdonald’s रेस्टुरेंट के कई सारे आउटलेट खुल चुके हैं और मेट्रो शहरों में तो हर इलाके में एक आउटलेट खोल दिया गया है। वर्तमान में भारत में इसके तकरीबन 400 से अधिक आउटलेट्स चल रहे हैं। यदि उत्तर या पूर्व भारत में रहते हैं और आज आप अगर किसी Macdonald’s आउटलेट में जाना चाहते हैं तो आपको बता दें आज आप ऐसा नहीं कर पाएंगे क्यूंकि सभी आउटलेट्स को कुछ दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। आइये आपको बताते है क्या है इसके पीछे की वजह।
इस वजह से भारत में बंद हो सकता है MCdonald’s
आपको बता दें कि MCdonald’s ने भारत में अपने साझेदार विक्रम बक्शी से पांच साल से चल रहे विवाद का निपटारा कर लिया है। इस विवाद पर दोनों पक्षों की और से कोर्ट में केस चल रहा था जिसे अब पांच साल बाद कोर्ट से बाहर जाकर सुलझा लिया गया है। इस विवाद के चलते इन पांच सालों में 165 आउटलेट्स जिन पर Macdonald’s और विक्रम बक्शी की कंपनी कनॉट प्लाजा रेस्टोरेंट प्राइवेट लिमिटेड की साझेदारी थी, पर काफी बुरा प्रभाव पड़ा है। कई बार तो विवाद के चलते इन आउटलेट्स को कुछ दिनों के लिए बंद भी करना पड़ गया था। 1996 में सीआरपीएल ने Macdonald’s का पहला आउटलेट खोला था जिसके बाद उत्तर पूर्वी भारत में सीआरपीएल और Macdonald’s ने साझेदारी में 165 आउटलेट्स को खोल लिया था।
कोर्ट के बाहर किये गए इस समझौते के अंतर्गत इस रेस्टुरेंट ने बक्शी की कंपनी कनॉट प्लाजा की 50 प्रतिशत हिस्सेदारी को खरीद लिया है। इस समझौते पर कंपनी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि आज दोनों हमें जो स्वामित्व का हस्तांतरण मिला है उससे Macdonald’s के उत्तर और पूर्व भारत के आउटलेट्स के लिए यह एक महत्वपूर्ण और सकारात्मक फैसला साबित हो सकता है। दूसरी ओर विक्रम बख्शी का कहना था कि “मुझे अभी अपने भविष्य के बारे में कोई फैसला करना बाकी है।”
हालाँकि MCdonald’s और बक्शी के आउट-ऑफ-कोर्ट सेटलमेंट में कितना पैसा सीआरपीएल के लिए Macdonald’s ने कितनी रकम दी इस बात का अभी तक खुलासा नहीं हो सका है। अब CPRL मैकडॉनल्ड्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (MIPL) और इसके सहयोगी मैकडॉनल्ड्स ग्लोबल मार्केट्स LLC (MGM) के पूर्ण स्वामित्व में है।
वहीँ Macdonald’s ने उत्तर पूर्व भारत के सभी आउटलेट्स को कुछ दिनों के लिए बंद कर दिया है। इसी बीच इन सभी आउटलेट्स का रिव्यु किया जायेगा और उनके भविष्य पर कोई फैसला भी लिया जायेगा। तब पता चलेगा कि कौन से आउटलेट अपना काम जारी रखेंगे और कौन से बंद हो जायेंगे।