करीब 10 दिनों तक इन 22 राज्यों में नहींं मिलेगा सब्जी और दूध, जानें आखिर क्या है वजह
जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है की अगले महीने यानी की जून की पहली तारीख से लेकर 10 तारीख तक मध्यप्रदेश सहित देश के करीब 22 राज्यों में दूध और सब्जी को लेकर गंभीर समस्या आने वाली है। ऐसा बतया जा रहा है की इन दस दिनों के तक दूध और सब्जियों को गाँव से शहर में नहीं आने दिया जाएगा।
आपकी जानकारी के लिए बता दे की ऐसा इसलिए होने वाला है क्योंकि देश के 22 राज्यों में कुल 112 किसान संगठनों अबहुत ही बड़ा आंदोलन होने वाला है और यह भी बताया जा रहा है की चूंकि इन सभी 22 राज्यों में बीजेपी की सरकार है और इस आंदोलन के बहाने सरकार को भी घेरने की भी पूरी योजना बन रही है।
पहली बार मीडिया के सामने आते हुए राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ ने मंगलवार देशव्यापी आंदोलन के बारे में विस्तार से बताया जिसमे उन्होए जानकारी दी की 5 जून को सरकार को धिक्कार दिवस, 6 जून को शहादत दिवस, 8 जून को सहयोग दिवस व 10 जून को देशभर में भारत बंद का आयोजन किया जाएगा। इससे पहले पिछले वर्ष किसान आंदोलन के दौरान मध्यप्रदेश के मालवा के मंदसौर जिले में पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाई के दौरान गोली लाग्ने से 6 किसानों की मौत हुई थी, इसलिए 6 जून को शहादत दिवस बनेगा। आपको बता दें की इस दिन काँग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी भी मंदसौर जिले में आ रहे है।
माना जा रहा है इस देशव्यापी आंदोलन की जो रुपरेखा तैयार की गयी है उसके अनुसार 31 मई की रात 12 बजे से ही हर तरीके से दूध व सब्जियों की बिक्री के साथ गांव से इनको शहर में भेजने पर रोक लगा दी जाएगी। जिसके बाद विशेष रूप से बड़े शहरों में दूध और सब्जी को लेकर गंभीर समस्या आ सकती है क्योंकि यहाँ पर सबसे ज्यादा इसकी ही अवश्यकता होती है। आपकी जानकारी के लिए बात दें की जून की पहली तारीख से होने वाली इस हड़ताल के पहले ही आलू के भाव 35 रुपए पहुँच गए है और इसके अलावा अन्य सभी सब्जियों के दाम में भी अचानक से काफी ज्यादा बढ़ गए है।