ये हैं भारत की 5 सबसे शक्तिशाली अमीर महिलाएं, जिन्होंने दुनियाभर में जमाई है अपनी धाक
Youthtrend Naari Desk जब भी देश के सबसे अमीर लोगों की बात होती हैं तो उसमें मुकेश अंबानी, रतन टाटा, मंगलम बिड़ला, अजीज प्रेमजी की बात होती हैं और हो भी क्यों ना ये लोग देश के सबसे बड़े उद्योगपतियों में से हैं, इन लोगों की सूची में महिलाओं की अक्सर बात नहीं कि जाती हैं लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं हैं कि महिलाओं का नाम देश के सबसे धनाड्य लोगों की सूची में नहीं हैं। अभी हाल में ही रोशनी नादर मल्होत्रा जो अरबपति उद्योगपति शिव नादर की बेटी हैं उन्हें HCL टेक्नोलॉजी की चेयरपर्सन नियुक्त किया गया हैं अब वो देश की सबसे अमीर महिला बन गई हैं और उनकी कुल संपत्ति 66,610 करोड़ रुपये (लगभग 8.9 मिलियन डॉलर) हैं। आज के इस लेख में हम आपकों रोशनी नादर के अलावा देश की 5 सबसे अमीर महिलाओं के बारें में बताने जा रहें हैं।
जिंदल स्टील एंड पावर की चेयरपर्सन और बायोकॉन की संस्थापक हैं इस सूची में शामिल
सावित्री जिंदल जो जिंदल स्टील एंड पावर की चेयरपर्सन एमेरिटस हैं उनकी कुल संपति 5.8 बिलियन डॉलर आंकी गई हैं वो फिलहाल 70 साल की हैं, उनकी कंपनी का मुख्य कार्य बिजली, खनन और बुनियादी ढांचों के क्षेत्रों में काम करना हैं, 2005 में जब कंपनी के संस्थापक ओम प्रकाश जिंदल की मौत हो गई तो सावित्री जिंदल जो ओम प्रकाश जिंदल की पत्नी थी उन्होंने कंपनी का सारा कार्यभार संभाल लिया।
बायोकॉन की संस्थापक और कार्यकारी अध्यक्ष किरण मजूमदार शॉ इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं, उनकी कुल संपति 4.3 बिलियन डॉलर बताई जाती हैं, वो फिलहाल 67 वर्ष की हैं उनकी कंपनी एक बायोफार्मास्युटिकल कंपनी हैं, इनकी कंपनी का मुख्य कार्य मधुमेह, ऑटोइम्यून और कैंसर जैसी बीमारियों के लिए लोगों तक सस्ती दवा मुहैया करवाना हैं।
स्मिता क्रिशना और लीना तिवारी भी हैं देश की अमीर महिलाएं
गोदरेज कंपनी को कौन नहीं जानता हैं, इस लिस्ट में अगला नाम स्मिता क्रिशना का हैं जो गोदरेज परिवार से संबंध रखती हैं फोर्ब्स मैगज़ीन के अनुसार उनके पूरे परिवार की संपत्ति में उनका पांचवा हिस्सा हैं, अभी उनकी उम्र 70 साल हैं और उनकी कुल संपति 2.2 बिलियन डॉलर हैं, स्मिता की बेटी न्याका होलकर Godrej की ही एक कंपनी की कार्यकारी निदेशक हैं।
अब हम बात कर रहें हैं 62 वर्षीय लीना तिवारी की जिनको लीना गांधी तिवारी के नाम से भी जाना जाता हैं, ये देश में 58 साल पुरानी फ़ार्मा कंपनी USV की चेयरपर्सन हैं, उनकी इस कंपनी की शुरुआत उनके पिता विट्ठल गांधी ने रेवलॉन के साथ वर्ष 1961 में की थी, अभी लीना की कुल संपति 1.8 बिलियन डॉलर हैं।
इस लिस्ट में सबसे कम उम्र की हैं ये महिला अरबपति
Zoho Mail, ये एक ई-मेल प्लेटफॉर्म हैं इनकी प्रॉडक्ट मैनेजर राधा वेम्बू सबसे कम उम्र की अरबपति महिला हैं, अभी वो 48 साल की हैं और उनकी संपत्ति 1.2 बिलियन डॉलर हैं, उनकी इस कंपनी को उनके भाई के द्वारा 1996 में AdventNet के नाम से शुरू की थी।