बॉलीवुड के ‘सिंघम’ ने लॉकडाउन में खरीदी इतनी महँगी कार, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरें
Youthtrend Entertainment Desk : Bollywood में 'सिंघम' के नाम से मशहूर एक्टर अजय देवगन पिछले काफी समय से अपनी फैमिली के साथ वक्त बिता रहे हैं। अभी हाल ही में उन्हें करीब 4 महीने बाद मुंबई में स्पॉट किया गया। इस दौरान एक्टर अपनी नई कार में नजर आए जो उन्होंने हाल ही में खरीदी है। बहुत कम लोग जानते हैं कि अजय को गाड़ियों से बेहद प्यार है। आपको ये जानकर हैरानी होगी कि अजय देवगन के कार कलेक्शन में 8 अलग तरह की कार हैं। अब इसमें एक और नई कार शामिल हो गई है।
ब्लू कलर की अजय की नयी BMW ना सिर्फ खूबसूरत नजर आ रही है, बल्कि काफी मंहगी भी है। सोशल मीडिया पर एक्टर की कुछ तस्वीरें सामने आई है जिसमे वो अपनी नई गाड़ी में बैठते नजर अआ रहे हैं। वायरल हुई इन फोटोज में अजय देवगन कैजुअल अटायर में दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने सफेद रंग की शर्ट और शाट्स पहन रखे हैं।
ये तस्वीरें एक्टर के जुहू वाले ऑफिस की बताई जा रही हैं। जब अजय ऑफिस से बाहर आए तब उन्हें अपनी नई गाड़ी में जाते हुए देखा गया। इस गाड़ी की कीमत की बात करें तो 40 लाख है। आपको बता दें कि साल 2019 में एक्टर ने Rolls Royce Cullinan कार खरीदी थी।
यह भी पढ़ें : तंबाकू विज्ञापन न करने की मांग पर अब ये बोलें अजय देवगन
इस गाड़ी की कुल कीमत 6.95 करोड़ से शुरू होती है। लेकिन अगर इसे कस्टमाइज किया जाए तो इसकी कीमत बढ़ जाती है। Rolls Royce Cullinan अजय देवगन के अलावा दो लोगों के पास ये कार मौजूद है। बिजनेसमैन मुकेश अंबानी और टी सीरीज के मालिक भूषण कुमार के पास है।
यह भी पढ़ें : अपना बंगला छोड़ किराये के घर में शिफ्ट होने जा रहे अजय देवगन, जानिए वजह
अजय देवगन के गैराज में पहले से ही Land Rover Range Rover, Mini Cooper BMW Z4 समेत कई शानदार कार कलेक्शन मौजूद हैं। वर्कफ्रंट पर अजय देवगन को पिछली बार फिल्म तानाजी में देखा गया था। अब वे भुज द प्राइड ऑफ इंडिया में नजर आने वाले हैं. फिल्म को ओटीटी पर रिलीज करने की तैयारी है।