Viral

बिल्ली ही नहीं इन 7 जानवरों का रास्ता काटना भी होता है अशुभ, मृत्यु से हो सकता है सामना

अक्सर हम जब किसी काम से कही जा रहें होते हैं और सोचिए तभी अचानक से कोई बिल्ली हमारा रास्ता काट दें तो हमारे मन में डर और दुविधा होने लगती हैं कि कहीं कुछ बुरा होने वाला हैं या हमारें साथ कुछ गलत हो सकता हैं। जैसे ही बिल्ली हमारा रास्ता काट कर जाती हैं तो हम या तो अपना रास्ता बदल लेते हैं या फिर कुछ देर वही रुक कर फिर आगे बढ़ते हैं।

वैसे भी कहा जाता हैं कि बिल्ली का रास्ता काटना बहुत अशुभ होता हैं पर क्या आप जानते हैं कि बिल्ली के अलावा ऐसे बहुत से जानवर हैं जो अगर हमारा रास्ता काट लें तो हमारें काम बिगड़ सकते हैं, हम किसी मुसीबत में पड़ सकते हैं या हमारी मौत तक हो सकती हैं। आइये जानते हैं ऐसे कौन से जानवर हैं जिनके रास्ता काटने से इतनी दिक्कतें हो जाती हैं।

सांप और नेवले का रास्ता काटना भी पड़ सकता हैं भारी

4ba928b4052ddec2fd62621a83827fe5

बिल्लियों के अलावा अगर आपकी राह कोई सांप काट दें तो वो बहुत ही अशुभ माना जाता हैं, शकुनशास्त्र के अनुसार कहा जाता हैं कि यदि कोई सांप आपके मार्ग में आकर आपकी बाईं तरफ स दाईं तरफ चला जाए तो इससे आपका नुकसान हो सकता हैं, आपके कार्य बिगड़ सकते हैं और आपके शत्रु आपकों नुकसान पहुंचा सकते हैं। इसके अलावा कहा जाता हैं कि अगर किसी को दिन के समय नेवला दिख जाए तो ये बिल्कुल अशुभ होता हैं और आपके शत्रु आपके कार्यों को बिगाड़ने की कोशिश में होते हैं।

सुअर, कीचड़ में लिपटा कुत्ता और कौआ दिखना भी हैं अशुभ

732f269e75d4ef6eda220340f97ad8d0

ये भी पढ़े :-बार-बार दिखें ये जानवर तो समझ जाइये आपको मिल रहे हैं ये ख़ास संकेत

कहा जाता हैं कि अगर आप किसी कार्य हेतु कही जा रहें हैं और उसी समय कोई सुअर आपका रास्ता बाईं तरफ से दाईं तरफ काट दें तो उस भी अशुभ माना जाता हैं, इसका ये मतलब भी होता हैं कि जिस कार्य के लिए आप जा रहें हैं उसे पूर्ण करने में आपको बहुत परेशानी आ सकती हैं। अगर कही जाते समय कोई कौआ आपके सिर को छू दें तो इसका ये संकेत हैं कि आप किसी मुसीबत में पड़ने वाले हैं इस वजह से आपकों शारीरिक कष्ट झेलने पड़ सकते हैं और कई बार मृत्यु भी हो जाती हैं, अगर आपकों राह में कही कीचड़ में लिपटा हुआ कुत्ता मिल जाएं तो इसका मतलब ये हैं कि आपके जीवन में कष्ट बढ़ने वाले हैं।

गायों का झुंड देता हैं होने वाले खतरों का संकेत

62c3cda68f4b3ea50bbc65189228b7f8

कहा जाता हैं कि गाय हमें आने वाले खतरों के बारें में पहले ही संकेत दे देती हैं, आप कभी कही जा रहें हो तभी अचानक से आपके सामने गायों का झुंड आ जाएं तो इसका ये मतलब हैं कि आगे खतरा हैं, इसके अलावा आप कभी किसी लंबी यात्रा पर जा रहें हो और तभी आपकों गाय के रंभाने की आवाज सुनाई दें तो इसका ये मतलब हैं कि आपकी यात्रा कष्टों से भरी हो सकती हैं इसलिए अपनी यात्रा रद्द करना ही बेहतर होगा।

Youth Trend

YouthTrend is a Trending Hindi Web Portal in India and Continuously Growing Day by Day with support of all our Genuine Readers. You can Follow us on Various Social Platforms for Latest News of Different Segments in Hindi.