Money Bazar

Do You Know : NEFT, RTGS, IMPS क्या हैं और इनमें क्या अंतर है?

Youthtrend Money Bazaar Desk : हम सब ये जानते हैं कि हमारा देश धीरे-धीरे डिजिटल इंडिया की तरफ बढ़ रहा हैं इस वजह से अब लगभग सब कुछ ही ऑनलाइन हो गया हैं, देश में कोरोना के चलते लॉकडाउन की वजह से तो वैसे भी हर जगह ऑनलाइन माध्यम को बढ़ावा दिया जा रहा हैं भले ही बच्चों की स्कूली पढ़ाई हो या ट्रेन की टिकट बुक करना हो, बिजली या पानी के बिल भरना हो या घर का कुछ सामान मंगवाना हो, हर जगह ऑनलाइन से काम हो रहा हैं। तो ऐसे में बैंकिंग सेक्टर भी अपने ग्राहकों को बहुत सी सेवाएं ऑनलाइन ही प्रदान कर रहें हैं ताकि ग्राहकों को बैंक ना आना पड़े और बैंक की लंबी-लंबी कतारों से बच सकें।

वैसे भी कोरोना काल में किसी भी जगह जाना सुरक्षित नहीं हैं और जब बैंक आपकों बहुत सी सुविधाएं घर पर बैठे ही ऑनलाइन दे रहा हो तो फिर कोई बैंक क्यों जाएगा जहां काफी लंबी कतारें लगी होती हैं। आपकों किसी के खाते में पैसे भेजने हो या क्रेडिट कार्ड का बिल भरना हो, अब बैंक की ऑनलाइन सुविधाओं से आप कहीं भी बैठे किसी के खाते में कितने भी पैसे भेज सकते हैं। बैंक की ऑनलाइन पैसों को ट्रांसफर करने की सुविधा को IMPS, RTGS और NEFT कहा जाता हैं ये तीनों सुविधा पैसे भेजने के लिए बेहद ही सुरक्षित और समय बचाने वाली तकनीक हैं, आज के इस लेख में हम आपकों NEFT RTGS, IMPS क्या हैं ये बताने जा रहें हैं।

NEFT, RTGS, IMPS क्या हैं?

13ad41855e36d389ea5b35e2e55f7307

हम सबकों कभी ना कभी पैसे ट्रांसफर करने की आवश्यकता पड़ती हैं आज के समय में हमारें पास बहुत सी टेक्नोलॉजी उपलब्ध हैं जो हमें किसी भी खाते में पैसे भेजने में मदद करते हैं। कई बार ऐसा होता हैं कि हम ऐसी किसी आपातकालीन परिस्थिति में होते हैं जब हम किसी को तुरंत पैसे भेजने होते हैं या किसी के द्वारा पैसे अपने खाते में प्राप्त करना चाहते हैं तो ऐसे में ऑनलाइन मनी ट्रांसफर की तकनीक हमारें बहुत काम आती हैं और इसके लिए किसी को भी बैंक जाने की आवश्यकता नहीं पड़ती। दिन हो या रात हो, बैंक हॉलिडे हो या बैंक खुला हो किसी भी दिन ये सुविधा काम करती हैं।

NEFT, RTGS, IMPS क्या हैं । क्या होता हैं NEFT

जब हम ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करने की बात करते हैं तो सबसे पहले ऑप्शन आता हैं NEFT का, इसका पूरा नाम National Electronic Funds Transfer हैं, NEFT के द्वारा कितनी भी राशि दूसरे खातों में भेजी जा सकती हैं इसमे कोई भी निम्नतम या अधिकतम राशि नहीं होती हैं। इस सुविधा के द्वारा पैसा किसी समूह में जुड़े हुए लोगों के खातों में पैसे डालने के लिए होता हैं, जैसेकि किसी कंपनी के द्वारा अपने कर्मचारियों को सैलरी देना या सरकार द्वारा पेंशन धारकों को पेंशन देना इत्यादि। ये सुविधा बैंक के चालू दिनों में ही काम करती हैं और बैंक हॉलिडे या रविवार के दिन ये सेवा काम नहीं करती और अगर अपने इन दिनों में किसी को फंड ट्रांसफर के लिए रिक्वेस्ट किया होता हैं तो वो अगले बैंक खुलने के दिन में प्रोसेस होता हैं।

ये भी पढ़े :-क्या है डार्क वेब और इससे खतरे में है भारतीय डेबिट-क्रेडिट कार्ड का डाटा

ये भी पढ़े :-बैंक अक्सर अपने ग्राहकों को नहीं बताते ये 5 बातें, आज जरूर जान लें सबकुछ

200f56fda6a6c4da94b495adf6423fde

NEFT, RTGS, IMPS क्या हैं । क्या होता हैं RTGS

ऑनलाइन फंड ट्रांसफर का दूसरा तरीका हैं RTGS, इसे Real Time Gross Settlement, ऑनलाइन ट्रांसफर के इस माध्यम से आप एक ट्रांसेक्शन में 2 लाख रुपये से लेकर 10 लाख रुपये तक भेज सकते हैं। इस सेवा के द्वारा आप किसी एक व्यक्ति के खाते में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं, ये सेवा भी बैंक के समय अनुसार ही कार्य करती हैं।

NEFT, RTGS, IMPS क्या हैं । क्या होता हैं IMPS

IMPS एक खाते से दूसरे खाते में पैसे भेजने का तीसरा विकल्प हैं, इसे Immediate Payment Service कहते हैं, इस सेवा का सबसे बड़ा फायदा किसी भी व्यक्ति के बैंक खाते में तुरतं पैसे भेजना, IPMS के द्वारा एक बार में 1 रुपये से लेकर 2 लाख तक ट्रांसफर किए जा सकते हैं। IMPS का सबसे बड़ा फायदा ये हैं कि आप इसके द्वारा किसी भी दिन भले ही बैंक हॉलिडे हो या किसी त्यौहार की वजह से बैंक बंद हो या कोई भी अन्य कारण हो तो ऐसे दिनों में भी आप किसी के भी खाते में फंड ट्रांसफर कर सकते हैं।

ये भी पढ़े :-गलती से पैसा हो जाए दूसरे के खाते में ट्रांसफर तो कैसे पाएँ वापस, यहाँ जाने

06268be56f16384da71316bf54917424

NEFT, RTGS, IMPS क्या हैं । क्या होता हैं इन सेवाओं के सर्विस चार्ज

NEFT सेवा के द्वारा 10000 रुपये भेजने पर 2.50 रुपये, 10000 रुपये से लेकर 1 लाख रुपये तक 5 रुपये, 1 लाख रुपये से लेकर 2 लाख रुपये तक 15 रुपये, 2 लाख से लेकर 5 लाख तक 25 रुपये और 5 लाख से लेकर 10 लाख रुपये तक 50 रुपये का चार्ज लिया जाता हैं।

RTGS में 2 लाख रुपए से लेकर 5 लाख तक 25 रुपये तो वहीं 5 लाख से 10 लाख तक 50 रुपये का शुल्क अदा करना पड़ता हैं।

IMPS सेवा के माध्यम से 10000 रुपये तक के फंड ट्रांसफर पर 2.5 रुपये, 10000 से लेकर 1 लाख तक की राशि पर 5 रुपये तो वहीं 1 लाख से 2 लाख तक 15 रुपये का शुल्क लिया जाता हैं।

Youth Trend

YouthTrend is a Trending Hindi Web Portal in India and Continuously Growing Day by Day with support of all our Genuine Readers. You can Follow us on Various Social Platforms for Latest News of Different Segments in Hindi.