Lifestyle

Hair Mask : तेल लगाना भूल जाओगे, बस सुबह-सुबह 30 Min इसे लगालो कमजोर-झड़ते बाल तेजी से आयेंगे

Hair Mask : बाल झड़ने की समस्या आज की तारीख में आम हो चुकी है और हर 10 में से 8 लोग इससे परेशान है, क्योंकि इस भागदौड़ भरी जिंदगी, स्ट्रेस, पॉल्यूशन और ऐसे कई कारण है जिससे हेयर फॅाल की समस्या देखी जा रही है। आपको हर दूसरी महिला बाल झड़ने की समस्या को लेकर चिंतित दिखाई देगी। आज हम आपको बालों से जुड़ी सभी समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए एक होममेड Hair Mask के बारे में बताएंगे, जिसे आप बड़ी ही आसानी से घर पर बना सकती है और इसके इस्तेमाल से आप हेयर फॅाल, डैंड्रफ जैसी अन्य कई हेयर प्रॅाब्लम से छुटकारा पा सकती है तो चलिए फिर जानते है कैसे बनाएं ये Special Hair Mask

इस तरह बनाएं Hair Mask

Hair Mask

बता दें कि हम आपको मेथी के दानों (Fenugreek Seeds) से हेयर मास्क बनाने का तरीका बताएंगे। आपको बता दें कि मेथी के छोटे से छोटे दाने में विटामिन ए, के, सी, आयरन, कैल्श्यिम और फोलिक एसिड जैसे पौष्टिक तत्‍व भी पाए जाते हैं। इसमें पोटेशियम भी होता है जो बालों को झड़ने से रोकता है। ये बालों की अच्‍छी ग्रोथ और स्‍कैल्‍प रिपेयर करने में मदद करता है। इस Hair Mask बनाने के लिए आपको सबसे पहले किसी एक बर्तन में एक ग्लास पानी गर्म करना होगा फिर उसके बाद उसमें दो चम्मच मेथी के दाने (Fenugreek Seeds) डालने होंगे।

Hair Mask

अब इसके बाद आपको अदरक का छोटा टुकड़ा लेकर उसे बारीकी से रेतकर मेथी वाले पानी में डालाना है। बता दें कि अदरक भी बालों के लिए लाभदायक है, ये बाल बढ़ने में काफी मदद करता है और यह आपके बालों को पोषण भी पहुंचाता है। अब अदरक को पानी में डालने के बाद इसे आप 5 से 7 मिनट के लिए बॅायल करने के लिए छोड़ दें जब तक मेथी का दाना अच्छे से फूल ना जाए।

इसके बाद देखें जब मेथी का दाना फूल जाएं तो इसे गैस से उतार कर ठंडा करने के लिए छोड़ दें। अब Hair Mask बनाने के लिए आपको अनार और नीम का पाउडर लेना पड़ेगा, बता दें कि ये बाजार में आपको आसानी से मिल जाएगा। अब एक छोटे बाउल में दो से तीन चम्मच इन दोनों पाउडर को लेकर उसे मिक्स करे लें इसके बाद मेथी का पानी जिसे ठंडा होने के लिए रखा है, अगर वो ठंडा हो गया है तो उसे थोड़ा-थोड़ा करके इस पाउडर में मिक्स करें और उसे हिलाते रहें। ध्यान दें कि उसमें हिसाब से पानी डालें जिससे की पैक ज्यादा पतला न हो। बता दें आपका Hair Mask अच्छे से स्मूद होना चाहिए इसे चम्मच से अच्छी तरह से मिलाते रहिए जब तक ये सही से स्मूद न हो। जब ये अच्छी तरह मिक्स हो जाए तो एक बार इसे चेक करें, अगर ये अच्छे से मिक्स हो गया हो तो लिजिए आपका Hair Mask बनकर तैयार हो गया।

Hair Mask

Hair Mask : लगाने का तरीका

अब जानते है कि इस Hair Mask को किस तरीके से लगाएं, तो बता दें कि इसे आप नहाने के 30-40 मिनट पहले ही लगाएं और ध्यान रहें इसे गंदे बालों पर न लगाएं। हां अगर बाल ऑयली है तब भी आप इसे लगा सकती है, इसे लगाने से पहले बालों को अच्छी तरह से कंघी कर लें। अब इसे लगाने के बाद आपको इस पैक को केवल 30-40 मिनट्स ही बालों पर लगाएं रखना है। 30-40 मिनट्स होने के बाद बालों को अच्छी तरह से शैंपू कर लें।

बेहतर रिजल्ट के लिए हमेशा करें इस्तेमाल

हेयर वाश होने के बाद आप देख सकते है कि आपको बालों के एकदम मुलायम होने का अहसास होगा। अगर आप हमेशा इस Hair Pack का इस्तेमाल करती रहेगी तो आपको जरूर इसका अच्छा रिजल्ट देखने को मिलेगा। साथ ही खूबसूरत घने-काले लंबे बाल और बालों की सभी समस्याओं से भी छुटकारा मिलेगा।

Hair Mask

हमसे जुड़े तथा अपडेट रहने के लिए आप हमें Facebook Instagram Twitter Sharechat Koo App YouTube Telegram पर फॉलो व सब्सक्राइब करें