South Superstar Jr NTR ने खरीदी Lamborghini की ख़ास कार, कीमत और खासियत उड़ा देंगे आपके होश!
South Superstar Jr NTR ने खरीदी Lamborghini | पिछले कुछ वर्षों से फिल्मों के शौकीनों में साउथ की मूवीज को लेकर क्रेज कुछ ज्यादा ही बढ़ चुका है, बॉलीवुड की फिल्मों के मुकाबले साउथ की फिल्में लोगों को ज्यादा भा रही है। साउथ की फिल्मों में आपको एक्शन से लेकर कॉमेडी तक सब कुछ मिल जाता है जिसकी तलाश हर फिल्मी फैन को होती है। साउथ की फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे बहुत से सितारें है जिनके केवल दक्षिण भारत ही नहीं बल्कि पूरे देश में लाखों फैंस है।
ऐसे ही साउथ के एक सुपरस्टार है जिन्हें हम जूनियर एनटीआर (South Superstar Jr NTR) के नाम से जानते है, जूनियर नंदमुरी तरका रामा राव यानी जूनियर एनटीआर तेलुगू फिल्मों के एक बहुत बड़े सुपरस्टार है। कॉमेडी से लेकर एक्शन फिल्मों में नजर आ चुके जूनियर एनटीआर ने हाल में ही एक ऐसी गाड़ी खरीदी है जो देश में अभी तक किसी के पास नहीं है। आइये जानते है कि जूनियर एनटीआर ने ऐसी कौन सी गाड़ी खरीदी है जिसके नाम से हर कोई वाकिफ होगा, हाँ ये जरुर हो सकता है मॉडल का नाम और इसकी खासियत ना पता हो, हम बात कर रहे Lamborghini Urus Graphite और क्या है इस गाड़ी की खासियत।
South Superstar Jr NTR ने खरीदी Lamborghini Urus Graphite
Mahesh Babu Net Worth, Income, Fees, Car Collections | साउथ सुपरस्टार की रईसी हिला देगी आपका दिमाग
तेलुगू स्टार जूनियर एनटीआर (South Superstar Jr NTR) ने हाल में ही लेम्बोर्गिनी उर्स ग्रेफाइट कैप्सूल (Lamborghini Urus Graphite Capsule) गाड़ी खरीदी है। जानकारी के अनुसार देश में ये गाड़ी खरीदने वाले Jr NTR पहले व्यक्ति है, उन्होंने इस शानदार गाड़ी को बेंगलुरु के एक शोरूम से खरीदा है और अब ये गाड़ी उनके घर में खड़े होकर उनके घर की खूबसूरती में चार चांद लगा रही है। Jr NTR की ये गाड़ी नीरो नॉक्टिस मैटे और अरांसियो आर्गोस कंट्रास्ट रंग की है।
Lamborghini Urus Graphite की कीमत
जानकारी के मुताबिक लैम्बोर्गिनी कंपनी के द्वारा उर्स कैप्सूल गाड़ी की सीरीज की गाड़ियों को प्रीमियम सेगमेंट में लॉन्च किया है। वैसे लैम्बोर्गिनी उर्स और उर्स पीक मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत लगभग 3.15 करोड़ है, फिलहाल लैम्बोर्गिनी के द्वारा उर्स ग्रेफाइट (Lamborghini Urus Graphite0 कैप्सूल गाड़ी की कीमत का खुलासा नहीं किया गया है लेकिन एक अनुमान के अनुसार इसकी कीमत लगभग 4 से 4.5 करोड़ रुपये हो सकती है।
Lamborghini Urus Graphite की खासियत
लैम्बोर्गिनी उर्स ग्रेफाइट (Lamborghini Urus Graphite) कैप्सूल जोकि एक बेहद ही शानदार लक्ज़री गाड़ी है, ये सिर्फ 3.6 सेकंड में ही 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ने लगती है। इस गाड़ी को 200 किमी तक की गति तक पहुंचने के लिए केवल 12.8 सेकंड की आवश्यकता होती है। लैम्बोर्गिनी उर्स ग्रेफाइट कैप्सूल गाड़ी की मैक्सिमम स्पीड 305 किमी प्रति घंटा है, इस कार में तीन TFT स्क्रीन लगी हुई है तो वहीं इसमें 6 ड्राइविंग मोड्स भी उपलब्ध है।
KBC तेलुगू को होस्ट करते नजर आएंगे Jr NTR
अगर फिल्मों की बात की जाए तो JR NTR (South Superstar Jr NTR) बहुत ही जल्द एस एस राजामौली की RRR फिल्म में दिखाई देंगे जो एक मेगा स्टार फिल्म है जिसमें उनके साथ अजय देवगन, आलिया भट्ट और राम चरण भी दिखेंगे। इस फिल्म को एकसाथ 5 भाषाओं में रिलीज करने की योजना है, फिल्म के अलावा जूनियर एनटीआर (South Superstar Jr NTR) तेलुगू भाषा के KBC को भी होस्ट करने वाले है। इस शो का तेलुगू में नाम Evaru Meelo Koteeswarudu रखा गया है।