50 की उम्र में V Jayashree ने अधूरा सपना किया पूरा, पास की LLB परीक्षा, बनेंगी क्रिमिनल लॉयर
ऐसा माना जाता है कि अगर आपको कोई मुकाम हासिल करना है तो उसका कोई भी सही समय नहीं होता है, क्योंकि जब आप शुरू कर देते हैं तो वही सही समय बन जाता है। यह कोई भी नहीं बता सकता है कि सक्सेस हासिल करने की सही उम्र क्या है क्योंकि आप जिस उम्र में सक्सेस हो जाते हैं वही आपके लिए सही उम्र बन जाती है। इस बात का जीता जागता उदाहरण प्रस्तुत किया है कोच्चि की रहने वाली एक महिला ‘V Jayashree’ ने जिन्होंने 50 वर्ष की उम्र में LLB परीक्षा पास कर मिसाल पेश कर दी।
V Jayashree ने ऐसे पूरा किया अधुरा सपना
जयश्री ने 50 साल की उम्र में अपनी LLB परीक्षा पास कर के सभी लोगों के सामने यह उदाहरण पेश किया है कि सपने पूरे करने की कोई उम्र नहीं होती है, आप चाहे तो किसी भी उम्र में अपने सपने पूरे कर सकते हैं। इस बात की सीख आप केएफसी के मालिक ‘कर्नल हरलैंड सैंडर्स’ से भी ले सकते हो जिन्होंने 65 साल की उम्र के बाद सफलता हासिल की थी। फिलहाल यहां हम V. Jayashree के बारे में ही बात करने वाले हैं।
कौन हैं V. Jayashree
जयश्री एक ऐसी एक ऐसी महिला है जो बचपन से ही एक लॉयर बनने का सपना देख रही थी। लेकिन अपनी आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण वह अपने सपने को पूरा नहीं कर पाई, और वह आर्थिक तंगी की वजह से अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई तक को भी पूरा नहीं कर पायी थी| जयश्री के अनुसार, उन्हें ही अपने परिवार का पूरा खर्च उठाना पड़ता था, जिस वजह से उन्होंने अपनी पढ़ाई कई कोसों दूर पीछे छोड़ दिया था|
जब जयश्री की शादी हुई तब उन्हें अपने पति और उनके परिवार की तरफ से बहुत अच्छा सपोर्ट मिला, जिसके बाद उन्होंने अपनी पढ़ाई को फिर से जारी किया और फिर 50 साल की उम्र में उनका वह सपना पूरा हुआ जो वह बचपन से देखती हुई आई है। जयश्री ने केरल यूनिवर्सिटी से एलएलबी की परीक्षा में तीसरी रैंक हासिल की है। बता दे, जयश्री एक क्रिमिनल लॉयर बनना चाहती है।
कई बार ऐसा होता है कि शादी के बाद भी महिलाएं घर में ही बंद हो होकर रह जाती है और अपने सपनों का गला घोट देती है। लेकिन जयश्री के विषय में ऐसा नहीं था, बल्कि शादी ने जयश्री की जिंदगी को पूरी तरह से बदल कर ही रख दिया था। जयश्री के पति हमेशा से ही यह चाहते थे कि जयश्री अपनी पढ़ाई को पूरा करें। जयश्री के लिए शादी के बाद भी अपने सपनों को पूरा करना बहुत मुश्किल था, क्योंकि उनके पास अब घर की जिम्मेदारियां भी थी और वह ऑफिस में जॉब भी किया करती थी। यही नहीं जयश्री को जहां पर कॉलेज जाना होता था उस जगह के लिए कोई बस भी उपलब्ध नहीं थी।
लेकिन यहां जयश्री के पति भी कहां हार मानने वाले थे, उन्होंने जयश्री को हर संभव मदद करने की कोशिश की यहां तक कि जय श्री को वे ही कॉलेज छोड़ कर आया करते थे। आज जयश्री अपने सपनों को पूरा कर पाई इसमें उनके पति ‘गोपा कुमार’ का बहुत ही बड़ा योगदान है। जयश्री बताती है कि लॉयर की ड्रेस पहनने के बाद उन्हें बहुत ही गर्व महसूस होता है और वह आगे चलकर एक ‘क्रिमिनल लॉयर’ बनना चाहती है।