बालों की हर तरह की समस्या से छुटकारा देगा ये अनोखा उपाय, बस पता होना चाहिए प्रयोग करने का सही तरीका
करी पत्ता का इस्तेमाल हम खाने को टेस्टी बनाने के लिए करते हैं लेकिन आपको बता दें कि करी पत्ता सिर्फ आपके खानों को नहीं बल्कि आपके बालों के लिए काफी फायदेमंद होता हैं| ऐसे में आज हम आपको करी पत्ते से तेल कैसे बनाते हैं, इसके बारे में बताने जा रहे हैं इतना ही नहीं यदि आप तेल नहीं बना पा रहे हैं तो इसका पावडर ही बना कर रख ले और जब मन करे इसे अपने बालों में लगा ले| इससे आपके बाल रूखे, बेजान बाल एक बार फिर से खिल उठेंगे| दरअसल वायु प्रदूषण और धूप की वजह से हमारे बाल रूखे, पतले और टूटने लगते है| ऐसे में आप इस तेल का इस्तेमाल करे और इसका फायदा कुछ ही दोनों में देखे, इससे आपके बालों की समस्या से छुटकारा भी बहुत जल्द मिल जायेगा|
बालों की समस्या से छुटकारा
सामग्री
(1) करी पत्ता- 1 कप
(2) नारियल तेल- 3 कप
(3) विटामिन ई की कैप्सूल- 2
विधि
करी पत्ता से तेल बनाने के लिए सबसे पहले एक कप करी पत्ता ले और फिर पानी से अच्छे से धूल ले और इसे धूप में सूखा ले लेकिन एक बात का ध्यान रहे कि करी पत्ते में पानी का अंश ना रह जाए| अब करी पत्ता को मिक्सर जार में ले और फिर इसके अंदर नारियल का तेल डालकर पीस ले| अब एक भारी पेंदे वाले कढ़ाई ले और फिर इसके अंदर 2 चम्मच नारियल के तेल को ले, अब इसके अंदर करी पत्ता का पेस्ट डाल कर अच्छे से मिला ले|
अब इस कढ़ाई को गैस पर चढ़ा दे, गैस की आंच एकदम धीमी रखे, करी पत्ते को 10 से 15 मिनट के लिए पकाए और करी पत्ता पका की नहीं इसको चेक करने के लिए आप कढ़ाई को गैस पर चढ़ाते हुये दो साबुत करी पत्ता डाल दे और 10 मिनट तक पकाने के बाद इस पत्ते को निकाल कर आपने हाथों से मसले, जब यह अच्छी तरह से चूर हो जाये तो इसका मतलब आपका तेल पक गया हैं, लेकिन यह करी पत्ता जलना नहीं चाहिए|
अब इसे गैस से उतार ले और इसे छन्नी की सहायता से छान ले और फिर इसके अंदर विटामिन को दो गोलिया मिला ले| अब इस तेल को एक शीशी मी स्टोर करके रखे और इसे अपने बालों में लगाएँ| इसके अलावा आप इस तेल को छानने के बाद बचे हुये वेस्ट को अपने बालों में लगाकर कुछ देर के लिए रख दे और फिर शैंपू कर दे या फिर इसे मुलतानी मिट्टी में मिलकार अपने चेहरे पर लगाए|