आपको नहीं पता होगा लेकिन आपके हाथ की हृदय रेखा बताती हैं ये 8 खास बातें
हर इन्सान की हथेली पर बहुत सी रेखाएं होती हैं। कुछ रेखाएं तो सीधी-सीधी होती है जो अपने आप में महत्वपूर्ण होती हैं। इनमें मस्तिष्क रेखा, ह्रदय रेखा, जीवन रेखा आदि शामिल हैं जो की आपको पता होगी।ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ये कहा जाता है की हर इन्सान के हाथो की रेखा उसके जीवन के बारे में बहुत कुछ बयां करती है और ये सबकी अलग अलग भी होती है| और देखा जाये तो हर किसी को अपना भविष्य के बारे में जानने की बड़ी उत्सुकता रहती है भविष्य में उनके साथ क्या होने वाला है, उनका आने वाला कल कैसा रहेगा, घर-परिवार, धन-दौलत ऐसे अनेक विचार उनके मन में आता है इससे जुड़ी हर बात हर किसी के लिए जिज्ञासा का विषय बनी रहती है।
आज हम आपको अपने इस पोस्ट में आप ही के बारे में कुछ ऐसी बातें बताने जा रहे हैं, जिन्हें शायद आप अभी तक ना जानते हों| हथेलियों पर दिखाई देने वाली जितनी भी रेखाएं पाई जाती हैं, ये महज सिर्फ आड़ी टेढ़ी आकृत्तियां ही नहीं है बल्कि ऐसी रेखाएं हैं जो आपके जीवन के बारे में बहुत कुछ बताती हैं। हर रेखा का अपना एक खास अर्थ और महत्व होता है और हर रेखा अपने अपने नाम से जनि जाती है|
हाथ की हृदय रेखा से जाने ये खास बातें
1.हृदय रेखा
हमारी हथेली पर जीवन रेखा, मस्तिष्क रेखा, विवाह रेखा और हृदय रेखा होती है लेकिन आज हम आपको आपकी हथेली पर बनी इस हृदय रेखा और उससे जुड़ी कुछ खास बातें बताने जे रहे है और शायद आप भी नहीं जानते कि आपकी हृदय रेखा आपसे क्या कहना चाहती है। तो आइये जानते है इसके बारे में विस्तार से|
2.संतान की प्राप्ति
अगर आपके हाथ की हृदय रेखा का बुद्ध पर्वत से कोई रिश्ता देखने को मिलता है तो इसका अर्थ यह होता है कि जल्द ही आपके आँगन में किलकारी गूंजने वाली है|
3.प्रेम संबंधों में असफलता
अगर आपकी हृदय रेखा दूसरे एक छोर से दुसरे छोर तक पहुंचने से पहले ही बीच में ख़त्म सी हो गई है या कम दिख रही है तो इसका अर्थ है कि आपका निजी प्रेम सम्बन्ध ज्यादा दिनों तक नही चलने वाला है|
4.मिलेगी सफलता
अगर जीवन रेखा शनि पर्वत तक जाती है और भाग्य रेखा के साथ-साथ चलती है तो यह इस बात को दर्शाता है कि व्यक्ति अपने जीवन में अकूत धन-संपदा का मालिक रहेगा। उसे अपनी पैतृक संपत्ति का स्वामित्व मिलेगा और जीवन में कभी धन संबंधी कोई परेशानी नहीं आएगी।
5.शिक्षित और सदाचार
अगर आपकी हृदय रेखा से निकलते हुए कोई रेखा सीधे गुरु पर्वत की ओर जाती है तो ऐसा व्यक्ति अत्याधिक धार्मिक प्रवृत्ति का होता है और पूजा पाठ में उसका मन लगता है। वह अत्यंत शिक्षित होता है।
6.संवेदनशील
अगर आपकी हथेली की हृदय रेखा बहुत ही साफ और स्पष्ट दिखाई देती है तो इसका मतलब ये है कि आप बहुत संवेदनशील प्रकृत्ति के इंसान हैं।
7.चतुर और चालाक
अगर आपकी हथेली की हृदय रेखा चेन नुमा आकर की नजर आती है तो इसका सीधा अर्थ है कि आप बहुत चतुर और शातिर इंसान हैं।
8.स्वार्थी
आपकी हृदय रेखा अगर सीधे अनामिका अंगुली से जाकर मिलती है तो ऐसे व्यक्ति बहुत स्वार्थी और सिर्फ अपने हितों के बारे में सोचने वाले होते है।